Top Stories

HOT ड्रेस में दिखी 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती' पूजा, Photos देखकर भड़के यूजर्स ने कही ये बात

Special Coverage Desk Editor
24 Jan 2022 10:47 AM IST
HOT ड्रेस में दिखी देवों के देव महादेव की पार्वती पूजा, Photos देखकर भड़के यूजर्स ने कही ये बात
x
टीवी की पॉपुलर धार्मिक शो 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) में 'पार्वती' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja banerjee) इन दिनों गोवा में हैं.

गोवा, 21 जनवरी: टीवी की पॉपुलर धार्मिक शो 'देवों के देव महादेव' (Devon Ke Dev Mahadev) में 'पार्वती' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja banerjee) इन दिनों गोवा में हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ हॉट फोटोज और वीडियो (Hot photos & Videos) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. पूजा पर्दे पर भले ही सिंपल नजर आती हैं, लेकिन असल जिंदगी में वह काफी बोल्ड (Bold) हैं. हाल ही में जहां पूजा ने जालीदार बिकिनी (Bikini) और अपने बाथ टब की तस्वीरों से सबको हैरान कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा भी है जो उन्हें ट्रोल भी कर रहा है. एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप ऐसा क्यों करते हैं?"

धार्मिक किरदार निभाने वाले पूजा बनर्जी की Hot तस्वीरें कई फैन्स को पसंद नहीं आ रही है. वें कमेंट के जरिए खूब खरी खोटी भी सुना रहे हैं. पूजा एक्टिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर वे अपनी हॉट तस्वीरें पोस्ट कर सबको चौका देती हैं.

Next Story