Top Stories

EPFO: देश के 7 करोड़ EPFO खाताधारकों की आई मौज, ब्याज में हो गया इतना इजाफा

Special Coverage Desk Editor
12 July 2024 2:49 PM IST
EPFO: देश के 7 करोड़ EPFO खाताधारकों की आई मौज, ब्याज में हो गया इतना इजाफा
x
EPFO: देश के 7 करोड़ EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि विगत शाम को वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ खाता धारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने 023-24 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. जिससे खाता धारकों

EPFO: देश के 7 करोड़ EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि विगत शाम को वित्त मंत्रालय ने ईपीएफओ खाता धारकों को बड़ी खुशखबरी दी है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने 023-24 के लिए ब्याज दर को 8.25 प्रतिशत करने का ऐलान किया है. जिससे खाता धारकों को काफी फायदा मिलेगा. गौरतलब है कि अभी तक निवेशकों को सिर्फ 8.15 प्रतिशत की दर ब्याज मिलता है. जिसे 0.10 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. यानि अब पीएफ खाता धारकों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. जुलाई के अंत तक खाते में ब्याज का पैसा क्रेडिट करने की बात कही जा रही है.

प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी

आपको बता दें कि पिछले वर्ष ईपीएफओ ने निवेशकों को 8.15% ब्याज दर से ब्याज का भुगतान किया था. जिसे अब बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया है. EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए EPF सदस्य 8.25% की ब्याज का लाभ उठाएंगे. आपको बता दें बढ़ी हुई दरें मई में भी अधिसूचित कर दी गई थी. बजट के बाद तुरंत ही खाता धारकों के अकाउंट में पैसा क्रेडिट कर दिया जाएगा.. ईपीएफओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि ईपीएफ सदस्यों के लिए ब्याज दर तिमाही घोषित नहीं की जाती है. सामान्य तौर पर, वार्षिक ब्याज दर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद आगामी वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में घोषित की जाती है.

ये है ब्याज चैक करने का तरीका

अगर आप अपने पीएफ खाते का स्टेटस जानना चाहते हैं तो एसएमएस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर पर 7738299899 पर “EPFOHO UAN” मैसेज भेज सकते हैं. इसके अलावा मिस कॅाल सेवा भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कॅाल कर पासबुक डिटेल प्राप्त की जा सकती है. ये दोनों ही सबसे आसान तरीके हैं. इसके अलावा उमंग एप की मदद से भी आप अपने खाते का स्टेटस चैक कर सकते हैं. साथ ही यूएएन नंबर्स के माध्यम से भी आप अपने खाते की पूरी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं..

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story