Top Stories

इटावा:कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी

सुजीत गुप्ता
30 April 2022 9:17 AM GMT
इटावा:कोयले से भरी मालगाड़ी पलटी
x

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां भरथना के पास डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर कोयला लदी मालगाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी कानपुर की तरफ से दिल्ली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में 70 से ज्यादा डिब्बे लगे थे, कई डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए। हादसे की जानकारी के बाद रेलवे के उच्चाधिरियों समेत तकनीकी टीम पहुंच गई है।

मिली सूचना के मुताबिक, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के रेलवे ट्रैक पर बड़ा रेल हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इटावा के भरथना के पास हुआ है। इसके कारण डीएफसी ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है।

सूचना मिलते ही टूंडला से भी रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्बों को हटाया जा रहा है। साथ ही, फिरोजाबाद के टूंडला जंक्शन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) मौके पर भेजी गई है। मौके पर बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे के अधिकारी मौके पर हैं। बोगियों में कोयला भरा हुआ था, जो आसपास बिखर गया है। उसे हटाया जा रहा है।

TagsEtawah
सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story