Begin typing your search...
दिल्ली की ओल्ड सीमापुरी में लगी आग की वो दर्दनाक तस्वीरें चौंका देने वाली कैसे हुई 4 की मौत?

दिल्ली में आग (Delhi Fire) लगने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. घटना राजधानी के ओल्ड सीमापुरी की है. वहां एक इमारत में आग लग गई थी, फिर दम घुटने से दो महिला और दो पुरुषों ने जान गंवा दी.
घटना मंगलवार सुबह 4 बजे की है. वहां मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में आग लगी थी. मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में थे. फिलहाल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
जानकारी के मुताबिक, ओल्ड सीमापुरी के इस मकान में 58 साल के होरीलाल अपने परिवार के साथ रह रहे थे. सुबह करीब 4:07 बजे इलाके के लोगों ने घर से धुआं निकलते हुए देखा. फिर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर की.
घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें जिस मकान में आग लगी उसके नीचे एक एंबुलेंस खड़ी दिख रही है. तीन मंजिला घर के नीचे बहुत सारे लोग भी जमा हैं.
Next Story