आजीविका

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने Virat Kohli को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर

Special Coverage Desk Editor
1 Feb 2022 11:54 AM IST
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने Virat Kohli को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर
x
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की हैं. रिकी पोंटिंग ने कहा कि वह विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से हटने के फैसले से हैरान थे, लेकिन उनका मानना है कि कोहली बल्लेबाजी में और शानदार प्रदर्शन करने और कुछ रिकॉर्ड तोड़ने के उद्देश्य से यह फैसला लिया होगा. रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का विदेशों में रिकॉर्ड बहुत सुधरा हैं और उसने पहले की तुलना में विदेशी धरती पर अधिक मैच जीते हैं. कोहली ने इसके साथ ही कहा कि कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में रोहित शर्मा अच्छी तरह से भूमिका निभाएंगे.

रिकी पोंटिंग ने कहा कि विराट कोहली ने यह फैसला करने से पहले कई चीजों पर गौर किया होगा. विराट कोहली लगभग सात साल तक टीम इंडिया के कप्तान रहे. दुनिया में अगर कोई देश है, जिसकी कप्तानी करना सबसे मुश्किल काम है तो वह भारत है क्योंकि वहां खेल बेहद लोकप्रिय है और प्रत्येक भारतीय अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहता है. रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की जगह टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का समर्थन किया. उन्होंने बताया कि 2013 में जब उन्होंने मुंबई की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्होंने ही रोहित को कप्तान बनाने की सलाह दी थी.


विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.

साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने लगातार चार साल से टीम इंडिया को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाए रखा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 6 रन बनाते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली होम ग्राउंड पर अपने 5000 वनडे रन पूरे कर लेंगे. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली टीम इंडिया के दूसरे और वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. होमग्राउंड पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने घरेलू मैदान पर 164 वनडे मैचों में 6976 रन बनाए हैं.

Next Story