
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लव मैरिज के बाद...

कौशाम्बी दिल्ली की एक युवती से प्रेम मोहब्बत का नाटक कर एक युवक ने आर्य समाज मंदिर में शादी करने के बाद उससे लगभग 4 लाख रुपए ठग लिए 4 लाख रुपए ठगने के बाद युवक ने युवती को छोड़ दिया और दूसरी युवती के साथ शादी करने की तैयारी कर ली मामले की जानकारी प्रेमिका को हुई तो वह दिल्ली से कौशांबी पहुंच गई आरोपी युवक करारी थाना क्षेत्र के मलाकिया बजहा गांव का निवासी है और युवक के बड़े भाई समदा में रहते है।
युवक के बड़े भाई से समदा में मुलाकात युवती ने जानकारी की तो मालूम हुआ कि युवक पिपरी थाना क्षेत्र में अपनी बहन के घर तिलगोड़ी पहुंच गया है वहीं दूसरी युवती से शादी के इंतजाम हो रहे हैं जानकारी मिलने पर दिल्ली से आई युवती ने महिला उत्थान एवं जागृति संस्थान की अध्यक्ष अंजना मिश्रा से संपर्क किया पुलिस की मदद से युवक के बहन के घर तिलगोड़ी युवती पहुंच गई।
अपने बहन के घर युवक मिल गया जिस पर युवक को पुलिस ने पिपरी थाने पहुंचा दिया दोनों पक्षों के बीच देर शाम तक पंचायत होती नहीं युवक पर आरोप है कि प्रेम जाल में फंसा कर व्यापार करने का बहाना बनाकर युवती से उसने 4 लाख रुपए लगभग की रकम झांसा देकर ठग लिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।