गाजियाबाद : मासूम बच्ची की बरामदगी को लेकर बीजेपी नेता के साथ क्षेत्रवासियों ने चौकी पर दिया धरना
जब पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद हल्के ढंग से लिया तब क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप गया...!!

गाजियाबाद : हिंडन पुलिस चौकी पर यह धरना प्रदर्शन दे रहे लोग अपनी मासूम बच्ची की बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। दरअसल जब पुलिस ने इस पूरे मामले को बेहद हल्के ढंग से लिया तब क्षेत्रवासियों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने पुलिस के खिलाफ धरना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। यही नहीं क्षेत्रवासियों ने धरने के लिए पुलिस चौकी को चुना और पुलिस चौकी के प्रांगण में ही दरी बिछाकर धरनारत हो गए।
इस संबंध में भाजपा के युवा नेता दीपक मंडल का कहना है कि साहिबाबाद पुलिस एक नाबालिग बच्ची के अपहरण की घटना को गुमशुदगी में दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है जिसके चलते क्षेत्रवासियों में बेहद आक्रोश है पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी थी कि क्षेत्र का ही एक व्यक्ति मासूम बच्ची को बहला फुसला कर ले गया है लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही नहीं की।
मामले की सूचना मिलते ही थाने से कुछ पुलिसकर्मी एवं पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे जिन्होंने धरना दे रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु क्षेत्रवासियों एवं पीड़ित पक्ष में स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पुलिस इस मामले में गंभीरता के साथ कार्रवाई नहीं करेगी तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
सैयद अली मेहंदी की रिपोर्ट