
- Home
- /
- Top Stories
- /
- गुलाम नबी फिर जा सकते...
गुलाम नबी फिर जा सकते है राज्यसभा में, पाला बदलने से जी-23 का वजूद खतरे में

पांच राज्यों की हार के बाद जी-23 के नेताओ द्वारा गांधी परिवार पर किये जा रहे हमले फिलहाल समाप्त होगये है । जी-23 की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया के सामने माथा टेकते हुए अपने कृत्य के लिए क्षमा मांगी है । शीर्ष नेतृत्व नेतृत्व ने भी बदले में आजाद को ईनाम देने का निर्णय किया है । आजाद को पुनः राज्यसभा में भेजने की तैयारी की जा रही है ।
जी-23 के नेता बहुत ज्यादा उधम मचा रहे थे । सोनिया से मिलने के बाद आजाद के सुर एकदम बदल गए । दरअसल राजनेताओ को पद चाहिए । सोनिया ने आजाद को राज्यसभा में भेजने का भरोसा दिलाया है । पिछले एक साल से आजाद पूरी तरह बेरोजगार थे । पहले उन्हें उम्मीद थी कि नरेन्द्र मोदी उन्हें उप राष्ट्रपति बना देंगे । लेकिन जब वहां से कोई अपेक्षित संकेत नही मिले तो उन्होंने जी-23 के जरिये बगावत का झंडा उठा लिया ।
यह सौ फीसदी सच है कि राजनेताओ में कोई नैतिकता नही होती । नैतिकता होती तो गुलाम नबी आजाद अपना दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली कर देते । पिछले साल 15 फरवरी को वे राज्यसभा से बाहर होगये थे । नियमानुसार उन्हें तीन माह के भीतर बंगला खाली कर देना चाहिए था । बंगला इसलिए खाली नही किया क्योंकि वे जानते थे कि देर सवेर वे कोई पद हासिल करने में अवश्य कामयाब होंगे । आजाद द्वारा एकदम पाला बदलने से जी-23 के वजूद पर ही प्रश्रचिन्ह खड़ा होगया है ।
इन दिनों जी-23 अधिकांश नेता बेरोजगार होगये है । मनीष तिवाडी, आनंद शर्मा और मुकुल वासनिक आदि के पास कोई सरकारी पद नही है । इसी जुलाई में कपिल सिब्बल भी राज्यसभा से बाहर हो जाएंगे । जी-23 के अधिकांश नेताओं का रोना धोना सोनिया से नही, सरकारी पद को लेकर है । सिब्बल भी पुनः राज्यसभा जाने के लिए लालायित है ।
ज्ञात हुआ है कि जी-23 से गुलाम नबी आजाद और मुकुल वासनिक को पुनः राज्यसभा में भेजा जा सकता है । इसके अलावा अम्बिका सोनी के नाम की भी चर्चा है । इनका कार्यकाल भी इसी जुलाई में समाप्त होने जा रहा है । आनंद शर्मा, मनीष तिवाडी और कपिल सिब्बल स्थायी तौर पर 10 जनपथ से बाहर होगये है ।
आगामी दिनों होने वाले राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस को राजस्थान एमपी और छतीसगढ़ से करीब 7 सीट मिलने की पूरी उम्मीद है । खाली होने वाली सीट पर जी-23 के तीन नेताओ को एडजस्ट करने के अलावा प्रियंका गांधी, अजय माकन और भंवर जितेंद्र सिंह के नाम की चर्चा है ।आलाकमान अशोक गहलोत के परामर्श के बाद ही उम्मीदवार की घोषणा करेगा ।