Top Stories

सोना-चांदी के आज गिरे भाव, चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट, कैसा होता है शुद्ध सोना

सुजीत गुप्ता
21 Feb 2022 7:53 AM GMT
gold and silver prices fell
x

gold and silver prices fell

आज सर्राफा बजारों में थोड़ी गिरावट नजर आ रही है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोमवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 34 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49938 रुपये पर खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 51436 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी 46 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 63461 रुपये पर आ गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद यह 65364 रुपये प्रति किलो मिलेगी।

कैसा होता है शुद्ध सोना

24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है। यह इतना मुलायम और लचीला होता है कि इससे गहने नहीं बनाए जा सकते। इसके अलावा 24 कैरेट गोल्‍ड का इस्‍तेमाल सिक्‍कों व बार बनाने और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में उपयोग किया जाता है।

22 कैरेट सोने का आज का भाव

आज 22 कैरेट सोने का भाव 45743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 47115 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। क्योंकि इस गोल्‍ड की बनी ज्‍वेलरी ज्‍यादा मजबूत बनती हैं। इसे 91.67 फीसद शुद्ध सोने के तौर पर जाना जाता है। इसमें दूसरी धातुएं जैसे ल्विर, जिंक, निकल और दूसरी मिश्रित धातुएं होती हैं। मिश्रित धातुओं के होने से यह कठोर बनता है और इसलिए इसे ज्वैलरी बनाने में इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 49738 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 51230 रुपये के रेट से।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब इतनी

वहीं, सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 37454 रुपये है। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 38577 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। बता दें 18 कैरेट सोने में 75 फीसद गोल्ड और 25 फीसद दूसरी धातुओं जैसे तांबा, चांदी मिला होता है। ऐसे सोने को स्टोन स्टडेड गहने बनाने और दूसरी डायमंड जुलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। यह 24 और 22 कैरेट के मुकाबले सस्ता व ज्यादा मजबूत होता है। इसका रंग हल्का पीला होता है।

29214 रुपये में भी मिल रहा 10 ग्राम सोना

अब 14 कैरेट सोने का भाव 29214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी के साथ यह 30090 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। बता दें 14 कैरेट के सोने में 58.1 फीसद शुद्ध सोना और बाकी दूसरी धातुओं का मिश्रण होता है। हालांकि, इसका भारत में ज्‍यादा इस्‍तेमाल नहीं किया जाता है।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Next Story