Top Stories

Gold Price Today: रक्षा बंधन से सर्राफा बाजार में आई तेजी, सोना हुआ महंगा, चांदी 81000 के पार

Special Coverage Desk Editor
13 Aug 2024 2:46 PM IST
Gold Price Today: रक्षा बंधन से सर्राफा बाजार में आई तेजी, सोना हुआ महंगा, चांदी 81000 के पार
x
Gold Price Today: अगर आप सोने या चांदी के जेवर बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका हो सकता है. क्योंकि सर्राफा बाजार में त्योहारी सीजन में तेजी देखने को मिलेगी. पिछले महीने की गिरावट के बाद अब सर्राफा बाजार में उछाल देखने को मिल रहा है.

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में रक्षा बंधन से पहले एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. सोना एक बार फिर से 71 हजार के पास पहुंच गया है जबकि चांदी का भाव भी 81 हजार के आंकड़े के पार कर गया है. हालांकि, कल यानी सोमवार के मुकाबले आज सर्राफा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, फिलहाल सोना 150 रुपये गिरकर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी का भाव 560 रुपये टूटकर बिक रहा है. 22 कैरेट सोने का भाव 64,808 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 81,370 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.

MCX पर सोने-चांदी की कीमत

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां सोना 0.20 प्रतिशत यानी 139 रुपये गिरकर 70,599 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत यानी 564 रुपये गिरकर 81,060 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

विदेशी बाजार में क्या हैं धातुओं के दाम?

वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी आज सोने और चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. यहां सोना 0.12 प्रतिशत यानी 2.90 डॉलर टूटकर 2,501.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 0.96 प्रतिशत यानी 0.27 डॉलर टूटकर 27.74 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

देश के चार प्रमुख शहरों में सोने-चांदी का भाव

राजधानी दिल्ली में आज सोना (22 कैरेट) 64,616 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 70,490 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि चांदी की कीमत यहां 81,100 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,726 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि चांदी का भाव 81,240 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 64,643 तो 24 कैरेट गोल्ड 70,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चांदी का भाव 81,130 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है. जबकि चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,918 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,820 रुपये प्रति दस ग्राम हो गयी है. वहीं चांदी का भाव 81,480 रुपये प्रति किग्रा पर आ गया है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story