Top Stories

90 साल की उम्र में दादी ने सीखा कार चलाना, हाईवे पर फर्राटे से दौड़ाई कार, वीडियो देखिये

Shiv Kumar Mishra
23 Sep 2021 8:39 AM GMT
90 साल की उम्र में दादी ने सीखा कार चलाना, हाईवे पर फर्राटे से दौड़ाई कार, वीडियो देखिये
x

सीखने की कोई उम्र नहीं होती, बस इच्छा शक्ति होनी चाहिए। इस बात को सही साबित कर दिखाया है देवास जिले की 90 साल की दादी रेशम बाई तंवर ने। दादी ने इस उम्र में कार चलाना सीखा है और अब बेधड़क नेशनल हाईवे पर ड्राइविंग कर रही हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके इस अंदाज के मुरीद हो गए हैं। रेशम बाई तंवर देवास जिले के बिलावली की रहने वाली हैं। उनकी अरसे से ड्राइविंग सीखने की इच्छा थी जो अब जाकर पूरी हो पाई है। वे बिना डरे नेशनल हाईवे पर भी फर्राटे से कार चला रही हैं। सड़क पर जब उनकी गाड़ी निकलती है तब राहगीर भी उनकी ओर देखे बिना नहीं रह पाते।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए दादी की तारीफ की है। सीएम ने ट्वीट कर दादी को दूसरों के लिए प्रेरणा बताया है। शिवराज ने लिखा है कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!



Next Story