
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- हरियाणवी सिंगर दिव्या...
हरियाणवी सिंगर दिव्या की हत्या, पुलिस ने बरामद किया दफनाया हुआ शव, 11 मई से थी लापता

हरियाणवी सिंगर दिव्या की हत्या, पुलिस ने बरामद किया दफनाया हुआ शव, 11 मई से थी लापता
Haryanvi singer Divya murdered : मशहूर हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा हत्या का खौफनाक खुलासा हुआ है। पुलिस ने जमीन में दफनाया हुआ सिंगर का शव बरामद किया है। बता दें कि सिंगर संगीता उर्फ दिव्या इंदौरा 11 मई से लापता थी। पुलिस सिंगर की तलाश में जुटी हुई थी इस पुलिस ने शव बरामद किया है।
Haryanvi singer Divya murdered : पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं जांच में रोहित नाम के एक युवक का नाम सामने आया है जो महम के पास एक होटल में संगीता के साथ खाना खाते देखा गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
Haryanvi singer Divya murdered : इधर संगीता के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो उसकी बेटी बच सकती थी। परिजनों ने संगीता के साथ काम करने वाले दो लोगों पर हत्या कर शव को दफनाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस हत्या और अपहरण से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Haryanvi singer Divya murdered, Singer Murder, Actress Murder, crime news, National crime news, hindi news, Haryanvi singer Divya murdered, police recovered buried body