Top Stories

Spa Center: स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी ये महिला! ऐसे हाल में केबिन में मिले युवक-युवतियों के तीन जोड़े

Desk Editor Special Coverage
7 Jun 2022 3:54 PM IST
Spa Center: स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी ये महिला! ऐसे हाल में केबिन में मिले युवक-युवतियों के तीन जोड़े
x
sex racket busted : उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां एक स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर देर शाम पुलिस ने छापा मारा।

sex racket busted : उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां एक स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर देर शाम पुलिस ने छापा मारा।यहां से पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त युवक और युवतियों के तीन जोड़े को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों और स्पा सेंटर संचालिक के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

छापे के बाद स्पा सेंटर संचालिका फरार हो गई है। पुलिस संचालिका की तलाश में जुट गई है। एएसपी मनीषा जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों के स्पा सेंटर में जाने की खबर मिलते ही थाना पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और साइबर क्राइम टीम ने संयुक्त रूप से देवी रोड स्थित क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारा।

पुलिस कर्मियों को मसाज केबिन में तीन व्यक्ति और तीन युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले है। वहां पर रखा हुआ सामान मसाज से संबंधित नहीं था। मसाज के लिए रखी गई युवतियों के पास मसाज के प्रशिक्षण का किसी प्रकार का प्रमाणपत्र भी नहीं मिला। मामला पूरी तरह से देह व्यापार का पाए जाने पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया।

युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वे आगरा, मुजफ्फरनगर और दिल्ली की रहने वाली हैं। पैसों का लालच देकर उनसे जबरन देह व्यापार का कार्य कराया जाता है। पुलिस ने पीड़ित युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार स्पा सेंटर के अंदर युवतियों के साथ आपत्ति जनक हालत में पाए जाने पर आरोपी शूरवीर सिंह निवासी भानियावाला देहरादून, अमित कुमार निवासी नया आठघर किचनल लाइन लैंसडौन और नवाजिस निवासी मुगलशाह नजीबाबाद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Next Story