Top Stories

पीडित की पत्नी की बड़ा खुलासा, 25000 हजार के इनामी धनंजय सिंह ने बिना जमानत के कैसे भरा पर्चा? पढिये पूरा पत्र

Shiv Kumar Mishra
18 Feb 2022 2:03 PM IST
पीडित की पत्नी की बड़ा खुलासा, 25000 हजार के इनामी धनंजय सिंह ने बिना जमानत के कैसे भरा पर्चा? पढिये पूरा पत्र
x

उत्तरप्रदेश: धनञ्जय सिंह के नामांकन के ख़िलाफ़ अजीत सिंह की पत्नी ने जौनपुर जिला के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा . आरोप- गलत जानकारी के साथ नामांकन दाखिल किये हैं. पीड़ित की पत्नी ने मांग की है कि आरोपी होने के बाद नामांकन रद्द किया जाये.

पीडित की पत्नी रानू सिंह ने कहा कि मेरे पति स्व अजीत सिंह की हत्या में धनंजय सिंह पर नामजद रिपोर्ट दर्ज है. जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पर्चा में गलत दी है. इस केस के चलते उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने पच्चीस हजार का इनाम दाखिल किया हुआ है. जिसके लिए धनज्जय सिंह द्वारा विशेष अदालत में अपनी जमानत याचिका दाखिल की है . जिसकी सुनवाई आज होगी उससे पहले इनाम घोषित अपराधी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. साथ ही इस गलत जानकारी देने के आरोप पर धनज्जय सिंह का पर्चा निरस्त किया जाए.

बता दें कि जौनपुर में पूर्व विधायक धनंजय सिंह हत्या के मामले में अभियुक्त हैं। ⁦यूपी पुलिस ने उन पर 25 हज़ार का इनाम रखा है। फ़िलहाल वो अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलते हुए उनका एक वीडियो सामने आया था।⁦




Next Story