
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 'मेरे साथ रहना है तो...
'मेरे साथ रहना है तो दोस्तों को करना होगा खुश' फिर दारोगा की पत्नी के साथ युवकों ने रातभर मिटाई हवस

husband forced wife to sex with friends : उत्तरप्रदेश के कानपुर में दारोगा पति की शर्मनाक करतूत सामने आई है। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को ही दोस्तों के सामने परोस दिया। वहीं संबंध नहीं बनाने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इस बीच परेशान होकर महिला ने आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता ने अपने दारोगा पति पर गर्भपात कराने और दोस्तों के सामने परोसने का आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक, ससुरालीजन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया।
यह है पूरा मामला
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सहारनपुर निवासी युवती की शादी प्रेम संबंध के बाद इस साल 10 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। एक सप्ताह तक सब कुछ ठीक चला। इसके बाद पति ने अपना असली रूप दिखाया। दरअसल पति ने शादी के बारे में घर में बताया तो स्वजन ने दहेज में 40 से 50 लाख रुपए और कार की मांग कर दी।
पीड़िता ने बताया कि इससे परेशान होकर आलाधिकारियों से गुहार लगाई तो मामला शांत करा दिया गया। वहीं जब गर्भवती हो गई तो दारोगा और स्वजन ने नौकरी बचाने का हवाला देकर दवा खिलाया और गर्भपात करा दिया।
पति ने उसके साथ हैवानियत भी की। कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे उसके दोस्तों से संबंध बनाने होंगे। इस पर युवती ने एसीपी अनवरगंज से शिकायत की। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।