Top Stories

ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी

Special Coverage Desk Editor
11 July 2024 3:39 PM IST
ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी
x
ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी

ICAI CA Result 2024: चार्टेड अकाउंटेंट यानी सीए फाइनल और इंटर मई एग्जाम में शामिल होने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है. ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (ICAI) की तरफ आज यानी बुधवार को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के पंजीकृत छात्रों के लिए मई 2024 में आयोजित एग्जाम्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इससे पहले ICAI ने 4 जुलाई को नोटिस जारी किया था कि गुरुवार यानी 11 जुलाई को परीक्षा के परिणाम साझा कर दिए जाएंगे. इस क्रम में परीक्षा में शामिल सभी छात्र अपना रिजल्ट और अपने अंक व अधिकतम अंक वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम फाइनल रिजल्ट के साथ ही सीए टॉपर लिस्ट भी जारी हो गई है. इस साल के सीए टॉपर शिवम मिश्रा बनें हैं. शिवम मिश्रा की 1 रैंक आई है. वहीं, वर्षा अरोड़ा दूसरे स्थान पर आए हैं, उन्होंने इस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है. जबकि ICAI CA Toppers लिस्ट में तीसरा नाम जुड़ता है किरण राजेंद्र सिंह और गिलमन सलीम अंसारी हैं. इन दोनों ने इस परीक्षा में 3 रैंक हासिल की है.

  • -ऐसे चेक करें सीएम का रिजल्ट (How to Check CA Result):
  • -सबसे पहले ICAI की वेबसाइट icai.org पर जाएं.
  • -होम पेज पर रिजल्ट्स टैप क्लिक करें
  • -इसके लिए आप सीधा icai result वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.
  • -ICAI रिजल्ट की वेबसाइट पर सीए इंटर रिजल्ट मई 2024 और सीए फाइनल रिजल्ट मई 2024 के अलग-अलग लिंक नजर आएंगे.
  • -अब आपके कंप्यूटर की सक्रीन पर icai.nic.in caresult पेज खुलेगा। यहां अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • -अब आपका ICAI Score Card स्क्रीन पर दिख जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें.
Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story