Top Stories

हमारी सरकार आयी तो हम अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, बीएड टीईटी वाले को नियमित करेंगे : अखिलेश यादव

Shiv Kumar Mishra
26 Feb 2022 1:58 PM GMT
हमारी सरकार आयी तो हम अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, बीएड टीईटी वाले को नियमित करेंगे : अखिलेश यादव
x

सिद्धार्थनगर : माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा के प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बेरोजगारों,संविदाकर्मियों से अखिलेश यादव ने कहा की हमारी सरकार आएगी तो हम अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, बीएड टीईटी वाले सभी को समायोजित करके पक्की नौकरी देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 11 लाख पद खाली हैं ,हम सभी पदों को भरने का काम करेंगे। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हमारी सरकार आयी तो हम आपको 2 बोरी यूरिया और एक बोरी डीएपी देने का काम करेंगे तो वहीं हम पांच साल मुफ्त राशन के साथ-साथ 1 लीटर तेल, घी और बच्चों के लिए मुफ्त मिल्क पाउडर भी देंगे,300 यूनिट मुफ़्त बिजली तो वहीं दोपहिया के लिए एक लीटर मुफ़्त पेट्रोल भी देंगे।

वह इटवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रत्याशी माता प्रसाद पाण्डेय के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किए।

सत्यपाल सिंह कौशिक

Next Story