राष्ट्रीय

India Successfully Tests Prithvi-II: भारत ने हासिल की बड़ी सफलता, Prithvi-2 मिसाइल का ओड़िशा तट से किया सफल परीक्षण

Desk Editor Special Coverage
16 Jun 2022 12:50 PM IST
India Successfully Tests Prithvi-II: भारत ने हासिल की बड़ी सफलता, Prithvi-2 मिसाइल का ओड़िशा तट से किया सफल परीक्षण
x
India Successfully Tests Prithvi-II: अपनी कौशल और सफल सुरक्षा प्रणाली को भारत और भी अधिक मज़बूत करने में जुटा है ऐसे में भारत ने एक और मिसाइल (Missile) का सफल परीक्षण कर अपने दुश्मनों को साफ़ कर दिया है कि हर ओछि हरकत का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा.

India Successfully Tests Prithvi-II: अपनी कौशल और सफल सुरक्षा प्रणाली को भारत और भी अधिक मज़बूत करने में जुटा है ऐसे में भारत ने एक और मिसाइल (Missile) का सफल परीक्षण कर अपने दुश्मनों को साफ़ कर दिया है कि हर ओछि हरकत का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. इस कड़ी में भारत ने ओड़िशा के तट से कम दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 (Ballistic Missile Prithvi-2) का सफल परीक्षण किया है.

तकनीकी मानकों को पूरा किया

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े सात बजे पृथ्वी-2 मिसाइल (Prithvi-2 Missile) का परीक्षण किया गया. इसको लेकर रक्षा मंत्रालय ने परीक्षण में मिसाइल हर मनकों पर सफल पाई और मिसाइल ने सभी तय परिचालन और तकनीकी मानकों को पूरा किया.

मिसाइल प्रणाली बेहद सटीक

मंत्रालय ने बताया है कि पृथ्वी-2 मिसाइल प्रणाली बेहद सटीक और अपने लक्ष्य को नष्ट करने में बेहद कामयाब है. बता दें कि इस मिसाइल की सटीकता काफ़ी उच्च स्तर की है और ये अपने लक्ष्य को भेदने में चूकती नहीं है.

मिसाइल में लगाए गए दो इंजन

मालूम हो कि इस मिसाइल का परिक्षण पिछले साल नवंबर और दिसंबर में भी किया गया था. इसकी ख़ासियत है कि पृथ्वी-2 500 से 1,000 किलो भार के हथियारों को लेकर जाने में सक्षम है. इस मिसाइल में दो इंजन भी लगाए गए हैं ताकि इस मिसाइल की शामत से कोई बच ना पाए.

Next Story