
- Home
- /
- Top Stories
- /
- जाने आईपीएस ऑफिसर...
जाने आईपीएस ऑफिसर सिमरन भारद्वाज के बारे में जिन्होंने पहले ही प्रयास में क्रैक कर डाला UPSC

IPS Officer Simran Bhardwaj: सिमरन भारद्वाज की कहानी बेहद प्रेरणादाई है ।सेवा परीक्षा के टॉपर के वीडियोस देखने के बाद अपनी स्टडी प्लान की और उसी की तरह तैयारी भी की और वह निरंतर इस प्रयास में लगी रही।
IPS Officer Simran Bhardwaj: देश की सेवा का जज्बा रखने वाली दृढ़ संकल्पित हरियाणा के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस अधिकारी सिमरन भारद्वाज हमेशा से ही भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनना चाहती थी और वह हमेशा ही यह सपना देखती थी कि वह देश की सेवा करेंगी
आईपीएस सिमरन भारद्वाज ने साल 2022 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 को पास कर लिया और अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 172 स्थान पर आई। उन्होंने न केवल सिविल सेवा की परीक्षा पास की बल्कि सिमरन भारद्वाज ने साल 2021 में यूपीएससी सीडीएस परीक्षा भी पास की और उसमें ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल की थी.
आपको बता दें कि सिमरन के पिता एक भारतीय सेना में काम करते थे जिसके कारण उन्हें जगह जगह पर जाना पड़ता था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा व कक्षा बारहवीं की शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल जम्मू से की और फिर वह दिल्ली आ गई।इसके बाद उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में एडमिशन लिया।
एक इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर के 50 वीडियो देखें और फिर अपने लिए एक स्टडी प्लान की। उन्होंने अपनी कमजोरी को और अपने महत्वपूर्ण सब्जेक्ट की एक लिस्ट भी बनाई ।उन्होंने कोविड के दौरान लगे लॉकडाउन में अपनी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की जोरदार तैयारी की। सिमरन बताती है कि उन्हें महसूस होता है कि लोगों की मदद करना और उनका भला करना सबसे ज्यादा अच्छा काम है और वह यह काम सिविल सेवा की मदद से करना चाहती थी। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के माध्यम से की गई सेवा अधिक प्रत्यक्ष और प्रभावशाली होती है। मेरा इरादा हमेशा अपने देश के लोगों की बेहतर सेवा करना रहा है.उन्होंने आईपीएस ऑफिसर इल्मा अफरोज का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें पुलिस सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था.
देश की सेवा का जज्बा रखने वाली दृढ़ संकल्पित हरियाणा के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले आईपीएस अधिकारी सिमरन भारद्वाज हमेशा से ही भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बनना चाहती थी और वह हमेशा ही यह सपना देखती थी कि वह देश की सेवा करेंगी




