
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Iran Israel Conflict:...
Iran Israel Conflict: हिजबुल्लाह पर IDF ने किया मिसाइल अटैक, मिडिल ईस्ट की स्थिति बिगड़ी

IDF Attack on Hezbollah: दुनिया के मध्य पूर्व क्षेत्र में लगातार अस्थिरता बढ़ती जा रही है। हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की मौत के बाद ईरान और हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमला करने की चेतवानी दी थी लेकिन उससे पहले ही इजरायल में हिजबुल्लाह पर हमला कर दिया है। जानकारी के अनुसार, इजरायली सेना ने बीती रात तबातोड़ हिजबुल्लाह के ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है। ये हमला इजरायल ने करके यह साफ कर दिया है कि वो ईरान की धमकियों से डरने वाला नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही ईरान ने हनिया की मौत के बाद इजरायल को धमकी देते हुए अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। इसके बाद हिजबुल्लाह की ओर से कई मिसाइलों से इजरायल को निशाना बनाया गया था। माना जा रहा है कि इजरायल के द्वारा किया गया हमला इसी का जवाब था।
हिजबुल्लाह पर तबातोड़ हमला
बीती रात इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह पर तबातोड़ मिसाइल अटैक किया है। यह हमला दक्षिणी लेबनान में स्थित हिजबुल्लाह अतंकियों के ठिकानों पर किया गया है। आईडीएफ के मुताबिक, इस हमले में हिजबुल्लाह को भारी नुकसान हुआ। इस हमले की आशंका पहले से ही जताई जाने लगी थी। दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा था कि अगर हमपर ईरान और हिजब्बुलाह के द्वारा हमले की प्लानिंग करने का भी इनपुट हमें मिला तो हम उनपर हमला बोल दूंगा। हालांकि, हिजबुल्लाह भी लगातार इजरायल पर मिसाइल से अटैक किया जा रहा है। बेशक जिस प्रकार से ईरान, हमास और हिजबुल्लाह सहित इनके अन्य समर्थक संगठन और देश मिलकर इजरायल पर हमला बोल सकते हैं। इधर, इजरायल के समर्थन में अमेरीका और ब्रिटेन ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है।