Begin typing your search...
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में ग्रेनेड हमला,गाड़ियों के टूटे शीशे, 6 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को हुए ग्रेनेड हमले में कम से कम छह नागरिक घायल हो गए। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि बांदीपोरा के सुंबल पुल क्षेत्र में हुए हमले का उद्देश्य सुरक्षा बलों को निशाना बनाना था।
ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकी सेना के काफिले को निशाना बनाकर ब्लास्ट करना चाहते थे। हालांकि अब तक ब्लास्ट की जिम्मेदारी किसी आतंकी समूह ने नहीं ली है।
इससे पहले पीटीआई ने बताया था कि रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के शोपियां जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बटालियन पर आतंकवादियों ने हमला किया था जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में एक नागरिक की कथित रूप से मौत हो गई।
Next Story