Top Stories

Jammu Kashmir: राजौरी में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गोलीबारी जारी

Special Coverage Desk Editor
22 July 2024 12:13 PM IST
Jammu Kashmir: राजौरी में सेना के कैंप पर बड़ा आतंकी हमला नाकाम, गोलीबारी जारी
x
Jammu Kashmir Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर से सेना के कैंप को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि राजौरी में सेना के एक कैंप पर हुए हमले को विफल कर दिया गया है. सेना ने आतंकियों की तलाश के लिए बड़ा ऑपरेशन चलाया है.

Jammu Kashmir Terrorists Attack: जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने गुंधा खवास इलाके में सोमवार सुबह सेना के नए कैंप पर हमला कर दिया. हालांकि सेना ने इस हमले को विफल कर दिया. फिलहाल सेना आतंकियों की तलाश कर रही है. इसके लिए पूरे इलाके को घेर लिया है और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी अभी भी जारी है. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि, "राजौरी के दूरदराज के गांव में सेना चौकी पर बड़े आतंकी हमले को विफल कर दिया गया." उन्होंने कहा कि आतंकियों की तलाश की जा रही है और गोलीबारी जारी है.

सेना प्रमुख ने की थी सुरक्षा की समीक्षा

बता दें कि ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब कुछ ही दिन पहले सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी घाटी की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की थी. दरअसल, सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने शनिवार को यहां पुलिस मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर पुलिस, अर्धसैनिक बलों और खुफिया एजेंसियों के साथ एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक की. इससे पहले गुरुवार को डोडा जिले में आतंकी हमला हुआ था. सेना और आतंकियों की बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए थे. तब आतंकियों ने जद्दन बाटा गांव में रात करीब दो बजे एक सरकारी स्कूल के अस्थायी शिविर पर गोलीबारी की थी. गंभीर रूप से घायल एक सैनिक को हेलीकॉप्टर द्वारा उधमपुर कमांड अस्पताल ले जाया गया था.

इस साल अब तक 11 सुरक्षाकर्मी हुए शहीद

वहीं एक अन्य घटना में राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक अग्रिम चौकी पर सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की. अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार सुबह की गई तलाशी में संदिग्ध गतिविधि से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला. बता दें कि इस साल की शुरुआत से, जम्मू के छह जिलों में लगभग एक दर्जन आतंकवादी हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों, एक ग्राम रक्षा गार्ड और पांच आतंकवादियों सहित 27 लोग मारे गए हैं.

पिछले सोमवार को डोडा में हुआ था आतंकी हमला

पिछले सोमवार देर रात डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. तब आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन चला रहे सेना के जवानों पर हमला कर दिया था. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों पर गोलियां चलाईं. इस मुठभेड़ में घायल हुए पांच जवान वीरगति को प्राप्त कर गए. जिसमें सेना के एक अधिकारी समेत पांच सैन्यकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान शामिल था. यह घटना एक सप्ताह पहले कठुआ जिले के माचेडी वन क्षेत्र में एक आतंकवादी हमले के बाद हुई थी, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story