
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Journalist Ravish...
Journalist Ravish Tiwari passes away:जाने माने पत्रकार रवीश तिवारी का 40 वर्ष की आयु में निधन

रंगनाथ सिंह
Journalist Ravish Tiwari passes away: आज सुबह-सुबह यह दुखद खबर मिली कि इंडियन एक्सप्रेस के नेशनल ब्यूरो चीफ रवीश तिवारी नहीं रहे। एक्सप्रेस में उनके प्रोफाइल की वजह से लगता था कि वो हमसे काफी सीनियर होंगे। आज उनकी श्रद्धांजलि में छपे लेखों से पता चला कि उनकी उम्र महज 40 साल थी।
वो देवरिया के साधारण परिवार से थे। नवोदय विद्यालय से पढ़कर आईआईटी बॉम्बे पहुँचे और फिर रोडस स्कॉलरशिप पर आक्सफोर्ड गये। आकर पत्रकारिता की। सोशलमीडिया के दौर में भी रवीश जी ओल्ड-स्कूल पत्रकारों की तरह थे। बड़ी उपलब्धियाँ और बड़े लोगों से सीधे सम्पर्क के बावजूद पूरी तरह पेशेवर, विनम्र और खुशमिजाज।
उनसे किसी तरह का निजी परिचय नहीं था फिर भी जब से खबर सुनी है, मन बहुत भारी है। ऐसा लग रहा है जैसे मृत्यु आसपास ही कहीं है, न जाने कब हमारा दरवाजा खटखटा दे। हार्दिक श्रद्धांजलि