Begin typing your search...
आईएएस में हुआ कौशाम्बी की बेटी हर्षिता सिंह का चयन

कौशांबी मंझनपुर तहसील की एक बेटी का आईएएस में चयन हुआ है. आईएएस में चयन होने पर परिजनों के साथ जिले के लोग खुशी से झूम उठे है. बिटिया के आईएएस बनने पर गाँव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.
मंझनपुर तहसील के टिकरी नागी निवासी प्रधानाध्यापक मनोज सिंह की भतीजी हर्षिता सिंह का आईएएस में चयन होने की जानकारी पर क्षेत्र में खुशी की लहर घर, परिवार, गांव और समाज मे खुशी की लहर के बाद मिठाईयां बाटी गयी है.
Next Story