Begin typing your search...

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा ने दिए शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान

"उदासियों को उत्सव में बदलने का नाम है शिल्पी चड्डा स्मृति सम्मान" सविता चडढा

वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन किरण चोपड़ा ने दिए शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

दिल्ली। कला-संस्कृति , साहित्य और सामाजिक सरोकारों को समर्पित, सविता चड्ढा जन सेवा समिति द्वारा अपनी बेटी शिल्पी की याद में दिए चार सम्मान। सविता चड्ढा ने स्वागत सम्बोधन में कहा " उदासियों को उत्सव में बदलने का नाम है: शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान।'' 2021 का शिल्पी चड्ढा समृति सम्मान चेन्नई की डॉ मंजु रुस्तगी को दिया गया , जिसके अंतर्गत 5100 रूपए की राशि के साथ सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। किसी एक शख्सियत को समाजोपयोगी उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्यो के लिए शिल्पी चड्ढा समृति- "हीरों में हीरा सम्मान" दिया जाता है।

वर्ष 2021 का हीरों में हीरा सम्मान , ट्रू मीडिया के संस्थापक श्री ओम प्रकाश प्रजापति को दिया गया, श्री राजेंद्र नटखट, साहित्यकार को शिल्पी चड्ढा समृति- साहित्यकार सम्मान और गजरौला की डॉ मधु चतुर्वेदी को गीतकार सम्मान प्रदान किया गया। दिया गया. शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान की संस्थापक श्रीमती सविता चड्ढा, अध्यक्ष श्री सुभाष चड्ढा और आज के आयोजन की मुख्य अतिथि , वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा ने शिल्पी चड्ढा स्मृति सम्मान प्रदान करते हुए श्रीमती सविता चड्ढा के लेखन और उनके समाजोपयोगी कार्यों की सराहना की, इस वर्ष उन्हें प्राप्त सभी सम्मानों लिए बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। बेटी की याद में दिए जाने वाले सम्मानों की किरण चोपड़ा ने प्रशंसा की ।

देश भर से "बच्चों को संस्कारित कैसे करें" विषय पर मंगवाए गए लेखों, निर्णायक मंडल के सभी तीन सदस्य श्री अमोद कुमार, डॉ रवि शर्मा और डॉ पुष्प सिंह बिसेन भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन सबका मत था की ये पुरस्कार किसी बड़े पुरस्कार से किसी भी तरह कम नहीं है। उन्होंने निर्णय की पारदर्शिता की भी सराहना की।

इस अवसर पर हिंदी भवन में आयोजित इस सम्मान समारोह में अपनी बेटी शिल्पी की याद को समर्पित सविता चड्ढा की नवीनतम कृति '' जो चला गया एवं उनकी अन्य तीन और पुस्तकें " लघु कथा का वृहद् संसार" और "मेरी लोकप्रिय कहानियां" , "चुन्नू मुन्नू की लोकप्रिय कहानियों '' का लोकार्पण वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा और मंचासीन अतिथियों ने किया।इस अवसर पर प्राप्त लेखों में से श्रेष्ठ लेखकों को भी सम्मानित किया गया।

डॉ घमंडी लाल अग्रवाल, गुरुग्राम,.डॉ दर्शनी प्रिया, दिल्ली,.डॉ कल्पना पांडेय, नोएडा,श्री निहाल च॔द शिवहरे,झांसी, डॉ अंजु गहलोत, दिल्ली , श्रीमती सुरेखा शर्मा, गुरुग्राम, सोनिया सोनम, पानीपत , श्री अभिमन्यु सिंह, रायबरेली, श्रीमती अंजु भारती , डाॅ अलका शर्मा, श्रीमती सरिता गुप्ता ,दिल्ली, श्रीमती शकुंतला मित्तल, श्रीमती यति शर्मा, दिल्ली,. श्रीमती सविता स्याल, गुरुग्राम, । सभी लेखकों को समिति द्वारा अंगवस्त्रम, प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किये गया।

कार्यक्रम का प्रभावी एवं कुशल संचालन डॉ कल्पना पांडेय ने किया और डॉ जय सिंह आर्य ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका का निर्वाह करते हुए आज के आयोजन और इस सम्मान समारोह की सराहना की वहीँ अपनी मन्त्रमुघ करने वाली शैली में काव्य पाठ भी किया।

सुजीत गुप्ता
Next Story