Top Stories

Krishna Janmashtami 2024: 'भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा', जन्माष्टमी पर ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव

Special Coverage Desk Editor
26 Aug 2024 9:51 PM IST
Krishna Janmashtami 2024: भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा, जन्माष्टमी पर ये क्या बोल गए सीएम मोहन यादव
x
CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है, जिसके चर्चा हर तरफ हो रही है. जन्माष्टमी के मौके पर उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा'.

Krishna Janmashtami 2024: 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंन कहा है, 'भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा'. दरअसल, आज सोमवार (26 अगस्त) को अशोकनगर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शिरकत करने पहुंचे थे.

इस दौरान उन्होंने कहा, 'रहीम और रसखान यहां की माटी में अपने आप को जोड़कर चले तो सदियों से हम उनका स्मरण करते हैं. लेकिन यहां का खाने और कहीं और की बजाने वाले सावधान हो जाएं, यह नहीं चलेगा. भारत के अंदर रहना होगा तो रामकृष्ण की जय कहना होगा. हम देश के अंदर सबका सम्मान करना चाहते हैं. हम किसी का अपमान नहीं करते हैं.'

सीएम मोहन यादव ने दी चेतावनी

सीएम मोहन यादव ने अवैध धंधा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, 'अब आप अवैध काम करोगे और कानून को तोड़ोगे तो मध्य प्रदेश सरकार बर्दाश्त करने वाली नहीं है. जिस दिन शपथ लेते हैं, उस दिन ईश्वर को साक्षी रखकर शपथ लेते हैं. मैंने तो जुगलकिशोर को साक्षी रखकर शपथ ली थी कि जब भी आगे बढ़ेंगे भगवान राम और कृष्ण की जय जयकार करते हुए बढ़ेंगे. भगवान राम और कृष्ण ने असुरी शक्तियों से सदैव लड़ने की प्रेरणा दी है. यही पाठ उन्होंने हमको सिखाया है. असुरी भावना को पहचानने की जरूरत है. मैं किसी भी धर्म का विरोध नहीं करता हूं, सबका सम्मान करता हूं. सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए, अगर कानून कोई तोड़ेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.'

हमारे यहां हिंदू-मुस्लिम का भाव नहीं

इसके अलावा मोहन यादव ने आगे कहा कि हमारे यहां हिंदू-मुस्लिम का भाव नहीं है. हमारे यहां परमात्मा को सृष्टि को समझने वाले लोग चाहिए. बता दें कि मोहन यादव ने सर्वप्रथम बुनकर पार्क में पहुंचकर बुनकरों से संवाद किया और उनकी बनाई हुई साड़ियों को देखा. इतना ही नहीं बल्कि खुद ने भी साड़ियां बुनीं इसके अतिरिक्त उन्होंने लक्ष्मण मंदिर में दर्शन भी किए और रोड शो भी किया.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story