
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Kritika Malik Hot...
Kritika Malik Hot Look: अरमान की दूसरी पत्नी Kritika Malik दिखती हैं बेहद हॉट, जिम लुक्स में ढाती हैं कहर

Kritika Malik Hot Look: यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक काफी चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में बिग बॉस ओटीटी 3 में टॉप 5 फाइनलिस्ट बनकर खूब लाइम-लाइट टोरी थी. अब खबर है कि कृतिका 'बिग बॉस 18' में भी एंट्री करेंगी. पायल मलिक ने नए व्लॉग में इसकी घोषणा की है. कृतिका ने भी कंफर्म किया है कि वो बिग बॉस 18 में जाने वाली हैं. सोशल मीडिया पर कृतिका अब भाभी 2 के नाम से फेमस हो गई हैं. उनके हॉट लुक्स भी वायरल हो रहे हैं.
रियल लाइफ में हॉट दिखती हैं कृतिका
रियल लाइफ में कृतिका मलिक बेहद हॉट दिखती हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर ज्यादातर देसी लुक्स में ही नजर आती हैं. पटियाला सूट सलवार में कृतिका अपनी हॉटनेस से कहर ढाती हैं.
कृतिका के जिम वियर लुक्स
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कृतिका के जिम वियर लुक्स भी काफी पॉपुलर हैं. वह अक्सर टाइट जिम वियर आउटफिट्स में वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
इंस्टाग्राम पर 8.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं जो उन्हें काफी पसंद करते हैं. वह अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस से फैंस का दिल धड़का देती हैं. अरमान की दूसरी पत्नी होने की वजह से लोग उन्हें भाभी 2 कहते हैं. व्लॉगिंग के अलावा कृतिका मलिक पति अरमान मलिक के साथ म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग और डांस करते हुए भी दिखती हैं. उनके हरियाणी गाने और देसी लुक्स काफी पसंद किए जाते हैं.