
- Home
- /
- Top Stories
- /
- लालू यादव की तबीयत फिर...
लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से आएँगे दिल्ली

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत फिर बिगड़ गई है. राँची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के उन्हें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रेफ़र किया है. उन्हें मंगलवार दोपहर बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाएगा.
राँची ज़िला प्रशासन ने इसके लिए रिम्स से बिरसा मुंडा हवाई अड्डा तक ग्रीन कॉरिडोर बनाए जाने का फ़ैसला किया है. रिम्स के सुपरिटेंडेंट डॉ हीरेंद्र बिरुआ ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 73 साल के लालू यादव की किडनी चौथे स्टेज में है. उसका 20 प्रतिशत से भी कम हिस्सा काम कर रहा है. इसके अलावा उन्हें बीपी, डायबिटीज़ और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियाँ हैं. इस कारण उनके हार्ट फ़ंक्शन पर भी असर पड़ रहा है. अभी उनका शुगर लेवल काफ़ी बढ़ गया है. इस कारण उन्हें एम्स भेजे जाने का फ़ैसला किया गया है. क्योंकि, वे पहले भी एम्स में इलाजरत रहे हैं.
रिम्स के निदेशक कामेश्वर प्रसाद ने पत्रकारों को बताया- मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य की समीक्षा की है. समीक्षा में ये पता चला है कि उनके दिल और किडनी में कुछ समस्याएँ हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा है. राजद से जुड़े लोगों ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजे लालू यादव चार्टर्ड फ़्लाइट से दिल्ली ले जाए जाएँगे. वे चारा घोटाले डोरंडा कोषागार मामले में सजायाफ्ता होने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं. जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया था. उनकी ज़मानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट में लंबित है.
पिछले महीने लालू प्रसाद यादव को झारखंड के रांची में सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के पाँचवें (डोरंडा कोषागार केस नंबर : आरसी 47-ए/96) मामले में पाँच साल की क़ैद और 60 लाख रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई थी. झारखंड में लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ पशुपालन (चारा) घोटाला का यह पाँचवा और अंतिम मामला था. इसमें डोरंडा ट्रेजरी से कुल 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के आरोप थे. लालू प्रसाद यादव को झारखंड के अन्य चार मामलों में भी सज़ा हो चुकी है. सीबीआई ने घोटाले को लेकर कुल 66 मामले दर्ज कराए थे. इनमें से छह में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को भी अभियुक्त बनाया गया था.




