Top Stories

Free Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका, जानिए फ्री में आधार अपडेट करने का पूरा तरीका

Last chance to update aadhaar for free update before 14th 14th
x

फ्री में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका।

फ्री में आधार अपडेट करने की तारीख अब खत्म होने वाली है, अगर आपका भी आधार अपडेट नहीं है, तो पढ़िए पूरी खबर..

Free Aadhaar Card Update: अगर आप का भी आधार कार्ड काफी सालों से अपडेट नहीं है तो यह खबर आपके लिए है। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण समय-समय पर आधार में दर्ज जानकारी को अपडेट करने के लिए कहती रहती है। UIDAI ने करोड़ों आधार यूजर्स के बीच आधार अपडेट को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। पहले यूआईडीएआई ने 14 जून तक फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दे रहा था जिसे बाद में 3 महीने के लिए बढ़ाकर 14 सितंबर, 2023 के कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी बिना किसी शुल्क के आधार अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास आखिरी मौका है।

10 साल पुराने आधार को कर लें अपडेट

आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने उन सभी आधार यूजर्स को अलर्ट किया है जिनका आधार बने 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है। संस्था के अनुसार जिन लोगों ने 10 साल से अधिक वक्त से आधार अपडेट नहीं किया है वह इस काम को पूरा कर लें। इसमें एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि जैसे डिटेल्ल को बिना किसी शुल्क के बदला जा सकता है।

ऑनलाइन डिटेल करें अपडेट

अगर आप भी फ्री में आधार अपडेट की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस काम को ऑनलाइन करें। ऑफलाइन आधार केंद्र में जाकर आधार डिटेल्स अपडेट करने पर आपको शुल्क देना होगा। फ्री फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए आप MyAadhaar पोर्टल पर जाएं। इस पोर्टल के जरिए आधार अपडेट करने पर आपको फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा मिलेगी।

जानिए फ्री में आधार कैसे करें अपडेट-

1. इसके लिए आप MyAadhaar पोर्टल या आधार की ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर विजिट करें.

2. अगर एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो Update Address के विकल्प को चुनें.

3. इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी डालकर आगे बढ़ें.

4. इसके बाद अपना Documents Update के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने आधार में दर्ज मौजूदा डिटेल्स दिखाई देगा।

5. इन डिटेल्स को वेरिफाई करें और आगे बढ़ें।

6. इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ के लिए पते के प्रमाण पत्र अपलोड करें।

7. इसके बाद आखिर में आपके आधार अपडेट को स्वीकार कर लिया जाएगा।

8. आधार अपडेट स्वीकार होने के बाद आपको 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) जनरेट हो जाएगा।

9. इसके जरिए आप आधार अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।

Also Read: Gyanvapi Masjid ASI Survey: ASI ने कोर्ट से मांगा और अधिक समय, 8 सितंबर को कोर्ट में होगी सुनवाई

उद् भव त्रिपाठी

उद् भव त्रिपाठी

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा haribhoomi.com में एक्सप्लेनर राइटर के रूप में चार महीने का अनुभव प्राप्त है। वर्तमान में Special Coverage News में न्यूज राइटर के रूप में कार्यरत हूं। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग और लप्रेक लिखने में विशेष रुचि है।

    Next Story