Top Stories

LIC scheme 2024: कम दिनों में ही धनवान बना देगा LIC का ये प्लान, प्रतिमाह खाते में आते हैं 3300 रुपए

Special Coverage Desk Editor
8 Oct 2024 2:14 PM IST
LIC scheme 2024: कम दिनों में ही धनवान बना देगा LIC का ये प्लान, प्रतिमाह खाते में आते हैं 3300 रुपए
x
LIC scheme 2024: हर किसी को चिंता होती है कि जब वह रिटायर होगा तो क्या होगा. उसे खर्च के लिए पैसा कहां से आएगा. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एलआईसी की जीवन उमंग पॅालिसी खास छोटी आय वालों के लिए शुरू की गई थी.

LIC scheme 2024: हर किसी को चिंता होती है कि जब वह रिटायर होगा तो क्या होगा. उसे खर्च के लिए पैसा कहां से आएगा. यदि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि एलआईसी की जीवन उमंग पॅालिसी खास छोटी आय वालों के लिए शुरू की गई थी. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्लान का लाभ मिल सके. योजना के तहत सिर्फ 45 रुपए रोजाना बचाकर भी आप लगभग 40,000 रुपए सालाना पा सकते हैं. जीवन उमंग पॅालिसी की खास बात है कि इसमें उम्र की कोई पाबंदी नहीं है. बच्चे के जन्म लेते ही आप पॅालिसी के तहत निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा भी पॅालिसी के तहत सब्सक्राइबर्स को कई अन्य फायदे भी मिलते हैं...

नियम व शर्तें

आपको बता दें कि अगर कोई भी सब्सक्राइबर इसे 15 साल की उम्र में लेता है तो उसे लगातार 40 साल की उम्र तक प्रिमियम भरना होगा. प्लान में आप सालाना, छमाही व तिमाही किस्त भर सकते हैं. यदि सदस्य प्रतिमाह 41 रुपए बचाता है तो सालाना 15298 रुपए अमाउंट जमा कर लेता है. यानि जैसे ही उसकी उम्र 25 साल की होगी तो वह 3333 रुपए प्रतिमाह का हकदार हो जाता है.. यानि पॅालिसी को मैच्योरिटी के लिए कम से कम 25 साल का टाइम चाहिए होता है..

जानने योग्य बात

पॅालिसी में निवेश की अधिकतम सीमा 40 निर्धारित की गई है. यानि 40 साल से ज्यादा का सदस्य पॅालिसी के तहत निवेश नहीं कर सकता है. वहीं जीवन उमंग पॅालिसी में निवेश करने वालों को 2 लाख रुपए सम इंश्योरेंस भी जरूरी है. जानकारी के मुताबिक जीवन उमंग प्लान में पूरी जिंदगी लाभ मिलता है. ज्यादा जानकारी के लिए एलआईसी के निकटवर्ती ऑफिस जाकर बात कर सकते हैं. साथ ही एजेंट भी आपको प्रयाप्त जानकारी दे सकते हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story