लाइफ स्टाइल

नवरात्रि से पहले महिंद्रा ने बढ़ाए XUV700 और Thar एसयूवी के दाम, देखें सितंबर प्राइस लिस्ट

Shiv Kumar Mishra
18 Sep 2022 6:56 AM GMT
नवरात्रि से पहले महिंद्रा ने बढ़ाए XUV700 और Thar एसयूवी के दाम, देखें सितंबर प्राइस लिस्ट
x

Mahindra XUV700 And Thar Price Hiked In Festival Season: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फेस्टिवल सीजन से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जिसके बारे में लोगों ने सोचा भी नहीं था। जी हां, नवरात्रि से पहले इस देसी कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा थार के दाम बढ़ा दिए हैं, जिसकी वजह से लोगों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ने वाला है। जहां महिंद्रा एक्सयूवी700 की कीमतों में 20 हजार रुपये से लेकर 37000 रुपये तक का इजाफा किया गया है, वहीं महिंद्रा थार की कीमतों में 28000 रुपये तक का इजाफा किया गया है। आप भी अगर इन दिनों अपने लिए महिंद्रा की दो पावरफुल एसयूवी एक्सयूवी700 और थार में से कोई एक खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि किस वेरिएंट की कीमत कितनी ज्यादा बढ़ी है और सितंबर में इन दोनों एसयूवी की कीमतें कितनी हैं?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पेट्रोल वेरिएंट्स की नई कीमतें

महिंद्रा की बेहद पॉपुलर एसयूवी एक्सयूवी700 के पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले MX MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 27000 रुपये बढ़कर 13.45 लाख रुपये हो गई है।

AX3 MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 22000 रुपये बढ़कर 15.50 लाख रुपये हो गई है।

AX3 AT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 36000 रुपये बढ़कर 17.20 लाख रुपये हो गई है।

AX5 MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 24000 रुपये बढ़कर 16.79 लाख रुपये हो गई है।

AX5 MT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 25000 रुपये बढ़कर 17.44 लाख रुपये हो गई है।

AX5 AT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 24000 रुपये बढ़कर 18.54 लाख रुपये हो गई है।

AX5 MT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 23000 रुपये बढ़कर 19.44 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 24000 रुपये बढ़कर 21.19 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater L वेरिएंट की कीमत 35000 रुपये बढ़कर 23.10 लाख रुपये हो गई है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 डीजल वेरिएंट्स की नई कीमतें

महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल इंजन ऑप्शन वाले MX MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 26000 रुपये बढ़कर 13.96 लाख रुपये हो गई है।

AX3 MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 20000 रुपये बढ़कर 16.00 लाख रुपये हो गई है।

AX3 MT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 27000 रुपये बढ़कर 16.80 लाख रुपये हो गई है।

AX5 AT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 33000 रुपये बढ़कर 17.91 लाख रुपये हो गई है।

AX5 MT 5 Seater वेरिएंट की कीमत 24000 रुपये बढ़कर 17.44 लाख रुपये हो गई है।

AX5 MT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 25000 रुपये बढ़कर 18.09 लाख रुपये हो गई है।

AX5 AT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 32000 रुपये बढ़कर 19.24 लाख रुपये हो गई है।

AX5 AT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 19.84 लाख रुपये हो गई है।

AX7 MT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 20.14 लाख रुपये हो गई है।

AX7 MT 7 Seater L वेरिएंट की कीमत 34000 रुपये बढ़कर 22.00 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater वेरिएंट की कीमत 26000 रुपये बढ़कर 21.84 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater AWD वेरिएंट की कीमत 26000 रुपये बढ़कर 23.24 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater L वेरिएंट की कीमत 29000 रुपये बढ़कर 23.41 लाख रुपये हो गई है।

AX7 AT 7 Seater L AWD वेरिएंट की कीमत 37000 रुपये बढ़कर 24.95 लाख रुपये हो गई है।

महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की नई कीमतें

महिंद्रा की ऑफ-रोड एसयूवी थार के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें तो Thar AX(O) CT MT वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 13.59 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX HT MT वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 14.28 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX CT AT वेरिएंट की कीमत 6000 रुपये बढ़कर 15.73 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX HT AT वेरिएंट की कीमत 7000 रुपये बढ़कर 15.82 लाख रुपये हो गई है।

डीजल वेरिएंट में Thar AX(O) CT MT वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 14.16 लाख रुपये हो गई है।

Thar AX(O) HT MT वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 14.21 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX CT MT वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 14.77 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX HT MT वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 14.86 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX CT AT वेरिएंट की कीमत 26000 रुपये बढ़कर 16.20 लाख रुपये हो गई है।

Thar LX HT AT वेरिएंट की कीमत 28000 रुपये बढ़कर 16.29 लाख रुपये हो गई है।

साभार नवभारत

Next Story