उत्तर प्रदेश

लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, नदी में दो नाव पलटने से बड़ा हादसा, 25 लोग लापता...

Shiv Kumar Mishra
20 Oct 2021 3:43 PM IST
लखीमपुर खीरी में बड़ा हादसा, नदी में दो नाव पलटने से बड़ा हादसा, 25 लोग लापता...
x

लखीमपुर खीरी में एक बड़ी दुर्घटना घट गई, आपको बता दें कि एक के बाद एक दो नाव नदी में पलटने से करीब 25 लोग लापता हो गए। घघरा नदी में अलग-अलग समय पर नाव पलट जाने से पच्चीस लोगों के लापता होने की आशंका है। तीन लोगों को बचा लिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबन्धन की टीम की मदद लेते हुए तेजी से बचाव व राहत कार्य किये जाएं।

आपको बता दें कि ईसानगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लोग सुबह के वक्त अपने खेतों पर पड़े धान को उठाने के लिए नाव से गए थे। नाव पर 10 लोग सवार थे। इस बीच नदी के दूसरी ओर स्थित अटवा गांव के लोगों ने सूचना दी कि जिस नाव पर सवार होकर मिर्जापुर के लोग जा रहे थे, वह बहती हुई दिखाई दी है।

बता दें कि लापता लोगों में से तीन को बचा लिया गया है। अभी तक 15 लोगों का कुछ पता नहीं चला है। प्रशासन जंगल मटेरा गांव के पास पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बचें हुए लोगों कि पुलिस तलाश कर रही है।


Next Story