Top Stories

बीएसपी का बड़ा ऐलान, मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा समेत ये बड़े नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव

सुजीत गुप्ता
11 Jan 2022 7:51 AM GMT
बीएसपी का बड़ा ऐलान, मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा समेत ये बड़े नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव
x

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए वर्चुअल प्रचार शुरू कर दिया है। मायावती ने सोमवार को अपने घर बसपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोविड-19 पर भारत के चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि उम्मीदवारों को अपने अभियान को चलाने के लिए सभी मदद दी जाए।

हालांकि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले बीएसपी ने बड़ा ऐलान किया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने यूपी विधान सभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. मायावती के अलावा बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेंगे.

बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनाव लड़ने नहीं बल्कि लड़वाने का काम करेंगी. मैं भी यूपी विधान सभा का चुनाव नहीं लडूंगा. मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा. मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

बतादें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी। इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव कराए जाएंगे।

चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं। यूपी की 403 विधानसभा, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60, पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है।

Next Story