
- Home
- /
- Top Stories
- /
- Delhi Encounter News:...
Delhi Encounter News: दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में 1 बदमाश ढेर, चूरन चढ़ा पुलिस के हत्थे

Most Wanted Gangster Himanshu Bhau Goli Shot Dead: राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात पुलिस की स्पेशल सेल और कुछ बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुई। गोली लगने से अजय उर्फ गोली नाम के शूटर की मौत हो गई। अजय पुर्तगाल में बैठा गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शूटर था। यह एनकाउंटर राजधानी के बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि मारा गया बदमाश तिलक नगर फायरिंग में वांछित था। इस बीच अलीपुर में हुई एनकाउंटर में शूटर अभिषेक उर्फ चूरन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश भी हिमांशु भाई का शूटर है।
पुलिस ने बताया कि मृतक अजय उर्फ गोली हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। वह हिमांशु के भाई का बहुत करीबी था और उसके लिए शूटर का काम करता था। पुलिस की स्पेशल सेल ने अलीपुर में एक अलग एनकाउंटर में हिमांशु भाऊ के एक और शूटर चूरन को गिरफ्तार कर लिया। इस बदमाश का नाम अभिषेक उर्फ चूरन है। वह तिलक नगर गोलीकांड में भी वांछित था।
6 मई को दिल्ली के तिलक नगर में दो शूटरों ने 15 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं। इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि शोरूम में शीशा टूटने से 4 लोग घायल हो गये। पूछताछ के दौरान गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का नाम सामने आया था। अजय और अभिषेक वही शूटर हैं जिन्होंने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।
कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाई?
22 साल का गैंगस्टर हिमांशु भाऊ हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है। इंटरपोट ने साल 2023 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। हिमांशु भाऊ पर 2.5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उस पर साल 2022 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए कथित तौर पर भारत से भागने का आरोप है। उसकी आखिरी लोकेशन पुर्तगाल में पाई गई थी, इसलिए यह आशंका जताई जा रही है कि हिमांशु भाऊ पुर्तगाल में ही छिपे हुए हैं। उसका नाम देश के टॉप 10 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स की लिस्ट में शामिल है। हिमांशु भाई दर्जनों शूटरों का सिंडिकेट चलाता है।
हिमांशु भाऊ का आपराधिक रिकार्ड
हिमांशु और उसके गिरोह पर हत्या, धोखाधड़ी, लूट, फिरौती के 18 ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार हिमांशु भाऊ पर 10 केस रोहतक जिले में दर्ज हैं, 7 केस झज्जर जिले में दर्ज हैं तो वहीं एक केस उत्तरी दिल्ली में दर्ज है। हिमांशु पर हरियाणा पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख का ईनाम घोषित कर रखा है। जबकी दिल्ली पुलिस की तरफ से उस पर एक लाख का ईनाम घोषित किया गया है।
हिमांशु भाऊ के समर्थक
हिमांशु भाऊ को पंजाब के गैंगस्टर बंबीहा के साथ-साथ हरियाणा के गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली और उनके गिरोह का भी समर्थन मिला हुआ है। हिमांशु की दुश्मनी लॉरेंस बिश्नोई और उसके सिंडिकेट से है, जबकि हिमांशु की गिरोह के दो खास सदस्य साहिल कादियान और योगेश कादियान विदेश में बैठकर अपने गुर्गों की मदद से हरियाणा और दिल्ली में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।