Top Stories

विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2021 5:40 AM GMT
विकास भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
x
- अमौली में पटल का चार्ज न संभालने पर प्रभारी निलम्बित

फतेहपुर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (18 अक्टूबर से 17 नवम्बर 2021 एवं दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से 01 नवंबर 2021 तक) तथा जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति द्वितीय एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान अमौली में तैनात शैलेन्द्र द्वारा कोल्ड चेन पटल का चार्ज न लेने पर निलंबित करने के निर्देश दिए एवं अधिकारियों को निर्देश दिए को बैठक में आने से पहले एजेंडा बिन्दुओ को भलीभाँति पढ़कर आना सुनिश्चित करे ताकि पूछे जाने पर समुचित उत्तर दे सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगो का स्थानांतरण हुआ है, एमओवाईसी तत्काल कार्यमुक्त करे।

कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज एवं छूटे हुए लोगो को शत प्रतिशत लगवायी जाए यदि कोई दिक्कत आती है तो खंड विकास अधिकारी से सहयोग ले और शत प्रतिशत उसी दिन फीडिंग का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान के तहत आंगनबाड़ी, आशा बुखार के रोगियों का घर-घर जाकर चिन्हीकरण व कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण करके जिला अस्पताल के एनआरसी में भर्ती कराये एवं क्षय रोग के रोगियों को चिन्हित करके ईलाज कराये और पोस्टर, बैनर छपवाकर अभियान के पूर्व वितरित करा दे। सभी एमओवाईसी को निर्देश दिए कि विगत अभियान में जो टीमें लगाई गई है उनका भुगतान करा दे। अभियान में सम्मिलित विभागों को निर्देश दिए कि माइक्रोप्लान के तहत कार्य करेंगे और सप्ताह में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वजन मशीन क्रियाशील नही है अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका देख ले और कमियों को दूर करते हुए ठीक कराये।

उन्होंने ब्लॉकवार बनाये गए गोल्डेन कार्डो की समीक्षा की जिसमे 01 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2021 तक पखवाड़े के तहत ग्रामीण में हथगाम में 1094, असोथर 1080, धाता में 966, भिटौरा में 854, विजयीपुर में 625, ऐरायां में 597, बहुआ में 518, हसवा में 448, खजुहा में 446, अमौली में 418, तेलियानी में 353, देवमयी में 329 एवं मलवां में 263 गोल्डेन कार्ड बनाये गए , अब तक कुल बनाये गए गोल्डन कार्ड-198534 एवं शहरी क्षेत्र में 32894 गोल्डेन कार्ड बनाये गए। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों में गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति कम पाए जाने पर निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड अधिकाधिक लाभार्थियों के बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसायटी की नियमित बैठक की जाए। योजना में सूचीबद्ध सरकारी -12 एवं प्राइवेट-06 कुल 18 अस्पतालों का निरीक्षण करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया और तीन के दिन के अंदर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

इस मौके पर लाभार्थियों में रामा देवी, अंजली देवी, सुशीला देवी, अमन शर्मा, रामसजीवन, रामबाबू, उमा देवी, शबीना बनो शहनुमा बनो कुल 09 को गोल्डेन कार्ड जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वितरित किये गए। लाभार्थियों को बताया कि गोल्डेन कार्ड से 1456 बीमारियों का चिन्हित अस्पतालों में रु0 05 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सकते है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, एसीएमओ डॉ0 के0के0 श्रीवास्तव, सीएमएस पुरूष डॉ0 प्रभाकर, सीएमएस महिला डॉ0 रेखारानी, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, समस्त एमओवाईसी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।

Next Story