Top Stories

PM मोदी संग BJP शासित राज्यों के सीएम की बैठक शुरू, शाह-नड्डा-योगी मौजूद, क्या थमेगा UP का सियासी घमासान?

Special Coverage Desk Editor
27 July 2024 7:00 PM IST
PM मोदी संग BJP शासित राज्यों के सीएम की बैठक शुरू, शाह-नड्डा-योगी मौजूद, क्या थमेगा UP का सियासी घमासान?
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बड़ी मीटिंग चल रही है. यह मीटिंग पीएम मोदी और बीजेपी शासित CM के बीच हो रही है. मीटिंग में जेपी नड्डा, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.

BJP CMs Meeting with PM Modi in Delhi: दिल्ली में बैठकों का दौर चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में बड़ी मीटिंग चल रही है. यह मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के बीच हो रही है. मीटिंग में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. पीएम मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में देश के राजनीतिक हालातों, आगामी चुनावों, और केंद्रीय योजनाओं पर मंथन होगा. सबसे बड़ा सवाल कि क्या इस मीटिंग के बाद यूपी में मचे सियासी घमासान का समाधान निकलेगा.


मीटिंग के लिए पहुंचे ये मुख्यमंत्री

पीएम मोदी की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली इस बैठक को लेकर दिल्ली में सियासी हलचल तेज गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई दिल्ली बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं.

पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम योगी

माना जा रहा है सीएम योगी की पीएम मोदी समेत बीजेपी की टॉप लीडरशिप से हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में मची खींचतान और आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर बात हो सकती है. यूपी बीजेपी में सबकुछ अंडर कंट्रोल? पिछले कुछ दिनों से एक ही सवाल सियासी गलियारों में तैर रहा है. बयानबाजी, मुलाकातें और अंदरखाने बैठकों की खबरों ने यूपी के माहौल को गरमाकर रखा है.

सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक के बीच मतभेद की खबरें आ रही हैं. सीएम योगी लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर 11 मंडलों की बैठक बुला चुके हैं. इन बैठकों में दोनों डिप्टी सीएम नहीं शामिल हुए. वहीं एक मौके पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, बड़ा था और बड़ा रहेगा. उनके इस बयान ने यूपी में सीएम बदले जाने की अटकलों को जन्म दिया.

'यूपी में सीएम बदलने की बात गलत'

हालांकि, शुक्रवार को यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी के आतंरिक कलह पर कहा कि यूपी में सीएम बदलने की चर्चा गलत है. बीजेपी एक लोकतांत्रिक दल है. सब को अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रखने का अधिकार है. हम अनुशासन से आगे बढ़ रहे है. नतीजे हमारे उम्मीद के हिसाब से नहीं आए. हम खामियों पर काम कर रहे हैं.

क्या थमेगा यूपी का सियासी घमासान?

लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर सीएम योगी कह चुके हैं कि अति उत्साह की वजह से ऐसा हुआ. अब सीएम योगी ने पूरा फोकस 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर लगा दिया है. वो फुल एक्शन में हार की समीक्षा के लिए दर्जनों विधायकों से बात कर चुके हैं. उन्होंने हर जोन के विधायकों के साथ मीटिंग की है. पार्टी नेताओं के बीच दिख रहा ये मनभेद आलाकमान के संज्ञान में आ चुका है. अब सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी के साथ मीटिंग के बाद क्या उत्तर प्रदेश का ये सियासी घमासान थमेगा.

Next Story