राष्ट्रीय

पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर पहुंचे मोदी, जनता से पूछे ये सवाल

सुजीत गुप्ता
10 Feb 2022 7:54 AM GMT
पहले चरण की वोटिंग के बीच सहारनपुर पहुंचे मोदी,  जनता से पूछे ये सवाल
x

सहारनपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में परिवारवाद चलता था लेकिन, भाजपा की सरकार में विकास के साथ-साथ परिवारवाद भी खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक हुई है। इसलिए एक बार फिर से योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जनता से वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यूपी को दंगा मुक्त रखने वाले को वोट दें।

पीएम मोदी ने जनता से पूछा सवाल

पीएम मोदी ने सहारनपुर की जनता से पूछा कि आम आदमी को सुरक्षा मिलनी चाहिए की नहीं। वहीं पीएम मोदी ने जनता का उत्साह देखकर कहा मैं आपका प्यार ब्याज सहित लौटाऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 पहले सहारनपुर जिले की कोई सूझबूझ लेने वाला नहीं था। लेकिन भाजपा की सरकान बनने पर यहां का विकास हुआ है।

पीएम मोदी बोले- किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के लिए घर बनाने की योजना चलाती है। उन्होंने कहा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ परिवारवाद का भला चाहते है। प्रधानमंत्री ने कहा हमने किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं। उन्होंने कहा भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा यूपी में सिर्फ कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए। पीएम मेदी ने कहा कि कोई मुस्लिम महिलाओं पर हमला नहीं कर सके, इसके लिए योगी जी की सरकार बहुत जरूरी है।

कर्नाटक से लेकर यूपी तक में हिजाब को लेकर छिड़े घमासान के बीच पीएम मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा है कि वह बीजेपी की समर्थन करने लगी हैं, इसलिए वोट के ठेकेदार उन्हें बरगला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने उन्हें तीन तलाक से मुक्ति दिलाई इसलिए वह बीजेपी को वोट दे रही हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार उनके साथ मजबूती के साथ खड़ी है।

पीएम मोदी ने कहा, ''मुस्लिम बहन बेटियां, हमारी साफ नियत को भली भांति जानती हैं। हमने मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के जुल्म से मुक्ति दिलाई है। हमने जो तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया है उसने मुस्लिम बहनों को सुरक्षा का विश्वास दिया है। लेकिन साथियों जब मुस्लिम बहन बेटियों का समर्थन खुलेआम बीजेपी को मिलने लगा, जब भाजपा सरकार की तारीफ करने लगीं, सदियों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलने का गुनगान करने लगी तो वोट के ठेकेदारों की नींद खराब हो गई।''

पीएम मोदी ने कहा, ''वोट के ठेकेदारों को लगा कि हमारी ही बेटी मोदी-मोदी करने लगी। उनके पेट में दर्द होने लगा। मोदी की तारीफ में मुस्लिम बहनों के बयान देखकर इन्हें लगा कि इन बेटियों को रोकना होगा। ये मोदी की तरफ चली जाएगी तो घर में ही उनका राज आ जाएगा तो इसिलए मुस्लिम बहन बेटियों का हक रोकने के लिए नए नए तरीके खोजे जा रहे हैं। वे मुस्लिम बहनों को बरगला रहे हैं। ताकि उनका जीवन हमेशा पीछे रहे। हर मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। कोई उनके साथ जुल्म ना कर सके योगी जी की सरकार इसके लिए बहुत जरूरी है।''

'सत्ता में आना नहीं, इसलिए बड़े वादे'

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ''कुछ घोर परिवारवादी लोग जनता से लगातार खोखले वायदे किए जा रहे हैं। वे इसी सोच पर चल रहे हैं, क्योंकि उन्हें मालूम है कि यूपी की जनता इनके पुराने कारनामों को याद करके फिर से उन्हें घुसने देने वाली नहीं है। उनके नसीब में सत्ता लिखी नहीं है। यूपी की जनता ने उनको नकार दिया है। इसलिए बड़बोले वचन देना, हम ये करेंगे, वो करेंगे, उनका क्या जाता है, आना तो है नहीं करना तो है नहीं। बोलते जाओ। आप मानकर चलिए जब कोई बड़े बड़े वादे करता है ना वह खोखले ही होंगे। इसलिए इन लोगों के बहकावे में ना आइएगा। इन लोगों को जब आपने मौका दिया तो इन्होंने क्या किया।''

घर के आंकड़ों से निशाना

पीएम मोदी ने कहा, ''केंद्र सरकार जो घर बनाने की योजना चालाती है। उसमें भी हमारे गरीबों ने भी इन परिवारवादी लोगों की निर्दयता को झेला है। जब यहां पर घोर परिवारवादी लोग सत्ता में थे, तो इन्होंने सहारनपुर के शहरी इलाकों में 500 गरीबों के लिए घर बनाएंगे यह उन्होंने स्वीकृति दी थी। सिर्फ 500। इतनी बड़ी बातें करने वाले लोगों ने 500 घर भी नहीं बनाए, सिर्फ 200 घर बनाए। 500 की बात की और बनाए 200। अब 2017 में आपने लोगों के लिए जीने वाली यूपी का भला करने वाली जब योगी जी की सरकार बनाई तो बदलाव आया उसके आंकड़े सुनिए। पहले की सरकार ने 500 का लक्ष्य रखा, 200 कर पाए। योगी जी ने 31 हजार। कहां 500 और कहां 31 हजार, 31 हजार घरों को स्वीकृति। इनमें से 18 हजार का तो काम पूरा कर दिया। आप बताइए 500 और 200 में भी जो लटके रहते हैं वे चाहिए या 31 हजार वाली। यही होती है डबल इंजन सरकार की ताकत। सिर्फ अपने परिवार की सेवा में लगे रहने वाले लोग। अपने परिवार का भला सोचने वाले लोग, गरीब, दलित, वंचित, किसान के लिए ये कभी भी सोच नहीं सकते। काम कभी कर नहीं सकते।''



Next Story