राष्ट्रीय

निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, अब मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए जारी करेगी समन

Desk Editor Special Coverage
6 Jun 2022 8:24 PM IST
निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की बढ़ीं मुश्किलें, अब मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए जारी करेगी समन
x
भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित होने के बाद भी पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. नूपुर शर्मा से अब मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित होने के बाद भी पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. नूपुर शर्मा से अब मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी. मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay Pandey) के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है. संजय पांडे कहा कि मुंबई पुलिस जल्द ही निलंबित की गईं BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा को समन जारी करेगी और उनका बयान दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वह की जाएगी.

उधर, दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा को धमकियां मिलने की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज की है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि नूपुर शर्मा की ओर से 28 मई को साइबर सेल इकाई में विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

'आस्था के प्रतीकों के अपमान के खिलाफ बने कानून'

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने दो नेताओं के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए. बोर्ड के महासचिव मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने यह भी कहा कि आस्था के प्रतीकों के अपमान को रोकने और ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए कानून बनाया जाना चाहिए.

रहमानी ने कहा, 'सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोगों ने पैगंबर पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की, जिससे देश के सभी मुसलमानों को सख़्त तकलीफ़ पहुंची और वैश्विक स्तर पर भी इसके कारण देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को पार्टी से निलंबित करना निश्चित रुप से अच्छी बात है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.

Next Story