
- Home
- /
- Top Stories
- /
- NEET PAPER LEAK 2024 :...
NEET PAPER LEAK 2024 : ‘तेजस्वी के निजी सचिव ने बुक कराया था रूम, बिहार के डिप्टी सीएम का बड़ा दावा

NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। दरअसल, विजय सिन्हा ने कहा है कि नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के लिए तेजस्वी के करीबी, उनके सचिव PSने गेस्ट हाउस बुक करवाया था। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव के PS प्रीतम यादव के कहने पर सिकंदर के लिए गेस्ट हाउस बुक किया गया था।’
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि, ‘बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के PSप्रीतम कुमार के कहने पर नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के के नाम पर NHAIके गेस्ट हाउस में बुकिंग हुई थी।’ विजय सिन्हा ने कहा, ‘प्रीतम कुमार ने गेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए पहले एक मई को 9बजकर 7मिनट पर और फिर 4मई को दो बार फोन किए।’
‘दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई’
प्रेस कान्फेंस करते हुए विजय सिन्हा ने आगे कहा, ‘अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दबाव बनाकर गेस्ट हाउस की बुकिंग कराई। पहले दिन उनके फोन को सीरियस नहीं लिया गया था। गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। बता दें,विजय सिन्हा पथ निर्माण मंत्री भी हैं और उनके अंडर ही यह गेस्ट हाउस भी आता है। इसके साथ ही पथ निर्माण विभाग पहले तेजस्वी यादव के पास था।
तीनों अधिकारी हुई सस्पेंड
डिप्टी सीएम ने कहा कि अधिकारियों ने बताया कि तेजस्वी यादव के PS प्रीतम का रूम बुक कराने के लिए कॉल आया था ये फोन सिकंदर कुमार के नाम से कमरा बुक कराने के लिए आया था। विजय सिन्हा ने पीडब्ल्यूडी के तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों ने ये आरोप लगा है कि बिना आवंटन के उन्होंने सिकंदर कुमार को कैसे ठहरने का आदेश दिया और एक हफ्ते से चल रही खबरों के बाद भी यह चुप क्यों थे। विजय सिन्हा ने ये भी कहा कि पिछले एक साल के अंदर एनएचआई और दूसरे जिले के सभी गेस्ट हाउस में कौन-कौन ठहरा है इसकी डिटेल भी मंगवाई जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।




