
भारत में ब्रिटेन से आया नया कोरोना, हैरान है देशवासी

मेरठ : कोरोना वायरस के नए संक्रमण का खतरा भारत पर मंडरा रहा है. आज मेरठ में इंग्लैंड से लौटे 3 यात्रियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ऐसी आशंका है कि उनमें कोरोना का नया वेरिएंट हो सकता है. इनमे एक छोटा बच्चा है. स्थितियां चिंताजनक हैं. कोई भी लापरवाही हमें भीषण मुसीबत में धकेल सकती है.
लंदन से लौटे यूपी के तीन यात्रियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दंपति और उनका बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकले है. दंपति और बच्चा हाल ही में लंदन से लौटे हैं. कोरोना का नया वेरिएंट मिलने के शक के चलते तीनों के सैम्पल आगे की जांच के लिए भेजे गए. मेरठ प्रशासन ने नए कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भेजा है. मेरठ में नए कोरोना का गंभीर मामला सामने आया है.
ब्रिटेन का कोरोना वायरस मेरठ पहुँचने की संभावना दिख रही है. ब्रिटेन से आये दंपति,बच्चा संक्रमित है जबकि दंपति के मां-पिता को भी कोरोना हो गया है. दंपती की भाभी, 3 पड़ोसी भी साथ में संक्रमित है. मां की हालत गंभीर है उन्हें इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती किया गया है. जबकि एक पड़ोसी भी अस्पताल में भर्ती है. मरीजों में नया स्ट्रेन होने की आशंका जताई गई है. न्यू स्ट्रेन की जांच दिल्ली,पुणे होगी. ब्रिटेन से मां-पिता के पास दंपति आये है. मेरठ के टीपीनगर में ये 9 मरीज मिले है.
वहीं ब्रिटेन में पैदा हुआ कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट स्ट्रेन जापान तक पहुंच गया है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जापान में ब्रिटेन में पनपे कोरोना के नए वेरिएंट का पहला मरीज मिला है.
जापान में 18 दिसंबर से लेकर 21 दिसंबर तक ब्रिटेन से 5 ऐसे व्यक्ति आए हैं जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि जब तक ये लोग ब्रिटेन से लौट चुके थे, तब जापान ने ब्रिटेन से लौट रहे लोगों के लिए सख्ती नहीं बरती थी.
इन पांच व्यक्तियों में 60 साल के एक बुजुर्ग को थकान और बुखार की शिकायत थी, जबकि 4 दूसरे लोगों में स्पष्ट तौर पर कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे थे. जापान के स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तामुरा ने कहा कि इन पांचों लोगों के टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आए. इसके बाद इन पांचों को एयरपोर्ट से ही क्वारनटीन सेंटर भेज दिया गया.
70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है वायरस
जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ब्रिटेन में पनपा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पुराने वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. जापान में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए बने टास्कफोर्स के प्रमुख शेगेरू ओमी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट का प्रसार रोकने के लिए ज्यादा सख्त प्रतिबंधों की जरूरत होगी. बता दें कि 24 दिसंबर को जापान में कोरोना के 3762 नए केस सामने आए हैं.