राष्ट्रीय

New Haryanavi Song: रिलीज हुआ सपना चौधरी का बवाल गाना 'सोने की तागड़ी', पति से दिखी नाराज़

Desk Editor Special Coverage
5 Jun 2022 12:01 AM IST
x
हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Harvanvi Dancing Queen) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर अपने नए नए म्यूजिक एलबम्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक और म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

मुंबई। हरियाणा की डांसिंग क्वीन (Harvanvi Dancing Queen) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अक्सर अपने नए नए म्यूजिक एलबम्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक और म्यूजिक एलबम रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। सपना चौधरी के लेटेस्ट हरियाणवी म्यूजिक (Latest Haryanavi Music Album) एलबम का नाम है 'सोने की तागड़ी' (Sone Ki Tagdi) । हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की सेंसेशन सपना इस गाने में भी कहर ढा रही हैं। अपनी कमरतोड़ डांस मूव्स से लेकर किलर एक्सप्रेशन्स तक सपना चौधरी फैंस को घायल करती देखी जा सकती हैं। वीडियो में सपना अपने पति से शिकायत कर रही हैं कि उसने उन्हें सोने की तागड़ी नहीं दी। साथ ही वो नथुने, झुमके हर चीज की डिमांड कर रही हैं।

यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को कुछ घंटों पहले ही रिलीज किया गया है, जिसे ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं। हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वत्स रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।

Next Story