आजीविका

IT Raid: नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, अब तक 3 करोड़ रुपये हुए बरामद

Special Coverage Desk Editor
1 Feb 2022 11:46 AM IST
IT Raid: नोएडा में पूर्व IPS अफसर के घर आयकर का छापा, अब तक 3 करोड़ रुपये हुए बरामद
x
नोएडा (Noida) के सेक्टर-50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी Ex-IPS Officer) के घर पड़े आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इस दौरान करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं.

नोएडा, 1 फरवरी: नोएडा (Noida) के सेक्टर-50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी Ex-IPS Officer) के घर पड़े आयकर विभाग ने छापेमारी की है. तलाशी अभियान चलाने वाले आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी (Unaccounted Cash) बरामद की है. घर के बेसमेंट में बनाए गए प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में करीब दो करोड़ रुपये और बाकी दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

नोएडा (Noida) के सेक्टर-50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी Ex-IPS Officer) के घर पड़े आयकर विभाग ने छापेमारी की है. तलाशी अभियान चलाने वाले आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी (Unaccounted Cash) बरामद की है. घर के बेसमेंट में बनाए गए प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में करीब दो करोड़ रुपये और बाकी दो लॉकरों में अलग-अलग 30 से 35 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

तलाशी अभियान के दौरान नकदी बरामद हुई थी, जिसे शुरू में सर्वेक्षण अभियान कहा गया था. 2,000 और 500 रुपये के करेंसी नोटों के बंडल बरामद किए गए. हालांकि अभी तक विभाग ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. एक जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस अधिकारी को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी बताया जाता है.

एक सूत्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर-50 में बिल्डिंग के बेसमेंट में कई करोड़ रुपये नकद रखे हुए हैं. सूत्र ने बताया कि पूर्व आईपीएस बेसमेंट से एक फर्म चला रहे थे, जिसमें 650 लॉकर हैं. विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि इसका बेनामी संपत्ति से कोई संबंध है या नहीं. रविवार देर शाम आईटी अधिकारी नोएडा सेक्टर 50 पहुंचे. सूत्र ने कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और तलाशी अभियान खत्म होने के बाद अधिकारी मीडिया को जानकारी देंगे।

Next Story