Top Stories

Paralympics 2024: भारत को मिला 12वां मेडल, सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में सिल्वर जीता

Special Coverage Desk Editor
3 Sep 2024 4:05 AM GMT
Paralympics 2024: भारत को मिला 12वां मेडल, सुहास यतिराज ने बैडमिंटन में सिल्वर जीता
x
India Medals At Paris Paralympics 2024: बैडमिंटन में भारत को आज चौथा मेडल मिला है. सुहास यतिराज ने सिल्वर मेडल जीता है. अब भारत की झोली में 12वां मेडल आ गया है.

Suhas Yathiraj Wins Silver Medal in Badminton Paris Paralympics 2024: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज कमाल का प्रदर्शन किया है. भारत को बैडमिंटन में एक ही दिन में 4 मेडल मिल गए हैं. सुहास यतिराज ने पुरुष सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है. फाइनल में उन्हें फ्रांस के लुकस मजूर के खिलाफ 21-9, 21-13 से हार के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है. पेरिस पैरालंपिक 2024 में यह भारत का कुल 12वां और बैडमिंटन में कुल चौथा मेडल है. याद दिला दें कि सुहास को इस कैटेगरी में पहली सीड मिली थी, लेकिन गोल्ड मेडल मैच में उन्हें निराशाजनक हार झेलनी पड़ी.

पिछली बार का इतिहास दोहराया गया

सुहास यतिराज ने पिछली बार यानी टोक्यो पैरालंपिक्स में भी मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता था. खास बात यह है कि टोक्यो पैरालंपिक्स के फाइनल में भी उन्हें फ्रांस के लुकास मजूर से ही हार का सामना करना पड़ा था. सुहास यतिराज का यह लगातार दूसरा पैरालंपिक मेडल है.

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने जीते अबतक 12 मेडल

पेरिस पैरालंपिक 2024 में सबसे पहले भारतीय शूटर अवनि लेखरा ने R2 वीमेंस 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया. मोना अग्रवाल ने वीमेंस 100 मीटर रेस (T35) ने मेडल जीता. अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद प्रीति पाल ने भारत को तीसरा मेडल दिलाया.

वहीं, भारत की झोली में चौथा मेडल मनीष नरवाल ने डाला. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. जबकि रूबनी फ्रांसिस ने भारत को पांचवां मेडल दिलाया. वहीं प्रीती पाल ने छठा, निषाद कुमार ने सातवां और योगेश कथुनिया ने आठवां मेडल जीता. नितेश कुमार ने बैडमिंटन में 9वां मेडल जीता. इसके बाद बैडमिंटन में ही थुलासिमाथी मुरुगेसन ने 10 वां और मनीषा रामदास ने भारत को 12वां मेडल दिलाया है. अब सुहास यतिराज ने भारत की झोली में 12वां मेडल डाला है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story