Top Stories

Paris Olympics 2024: चीन का दबदबा बरकरार, भारत के लिए अच्छा रहा 7 वां दिन, जानें मेडल लिस्ट में टॉप 5 देश कौन हैं?

Special Coverage Desk Editor
3 Aug 2024 4:06 PM IST
Paris Olympics 2024: चीन का दबदबा बरकरार, भारत के लिए अच्छा रहा 7 वां दिन, जानें मेडल लिस्ट में टॉप 5 देश कौन हैं?
x
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का 7 वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. मनु भाकर ने जहां 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में जगह बनाई वहीं लक्ष्य सेन ने भी सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. लक्ष्य सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा हॉकी से भी अच्छी खबर आई है.

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का 7 वां दिन भारत के लिए अच्छा रहा. मनु भाकर ने जहां 25 मीटर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में जगह बनाई वहीं लक्ष्य सेन ने भी सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. लक्ष्य सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. इसके अलावा हॉकी से भी अच्छी खबर आई है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 52 साल बाद ओलंपिक में हराया है. हालांकि भारत को 7 वें दिन कोई मेडल नहीं मिला लेकिन 8 वें दिन मेडल आने की पूरी उम्मीद है. भारतीय टीम को अबतक पेरिस ओलंपिक में 3 मेडल मिले हैं. तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. मनु भाकर, सरबजीत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने भारत को मेडल दिलाए हैं. आईए देखते हैं कि 7 वें दिन की समाप्ति के बाद मेडल सूची में भारतीय टीम किस स्थान पर है.

मेडल सूची पर नजर

मेडल सूची में चीन का दबदबा बरकरार है.

  • 13 स्वर्ण, 9 सिल्वर और 9 ब्रांज के साथ कुल 31 पदक लेकर चीन पहले नंबर पर है.
  • 11 स्वर्ण, 12 सिल्वर और 13 ब्रांज के साथ कुल 36 मेडल लेकर होस्ट फ्रांस दूसरे स्थान पर है.
  • 11 स्वर्ण, 6 सिल्वर, 5 ब्रांज के साथ कुल 22 पदक लेकर ऑस्ट्रेलि्या तीसरे स्थान पर है.
  • 9 स्वर्ण, 18 रजत और 16 ब्रांज के साथ कुल 43 मेडल लेकर अमेरिका चौथे स्थान पर है.
  • 9 स्वर्ण, 10 रजत और 8 ब्रांज लेकर कुल 27 पदक के साथ इंग्लैंड 5 वें स्थान पर है.

भारत किस नंबर पर ?

पेरिस ओलंपिक 2024 में छठे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम मेडल सूची में 3 ब्रांज मेडल के साथ 44 वें नंबर पर थी. 7 वें दिन की समाप्ति के बाद भारतीय टीम की रैंकिंग में गिरावट आई है. भारतीय टीम 4 रैंक नीचे गिरकर 48 वें स्थान पर पुहुंच गई है.

Next Story