Top Stories

गायघाट रिमांड होम के मामले में पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को लगायी फटकार

गायघाट रिमांड होम के मामले में पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को लगायी फटकार
x

पटना।गायघाट रिमांड होम के मामले में पटना हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस को फटकार लगायी है और कल्याण विमाग के अधिकारियों से जवाब तलव किया है।

गौरतलव है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के अंदर का काला पाप सामने आने के बाद पटना के गाय घाट स्थित महिला रिमांड होम से भागी युवती ने जिस तरीके से गंभीर आरोप लगाए हैं उसके बाद से ही समाज कल्याण विभाग में खलबली मच गई है। रिमांड होम को लेकर एक युवती ने कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. उसने बताया कि वहां गंदा काम होता है। वहां खूबसूरत लड़‍कियां मैम को प्‍यारी होती हैं।

युवती ने अधीक्षक के ऊपर लड़कियों के लड़कियों का शारीरिक व मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली युवती ने बताया कि वहां गंदा काम होता है।आरोप के अनुसार अधीक्षक के आदेश से लड़कियों को रिमांड होम में लड़कियों को नशे का इंजेक्शन देकर अवैध धंधा करने के लिए विवश किया जाता है।

सुजीत गुप्ता

सुजीत गुप्ता

    Next Story