Begin typing your search...

Petrol-Diesel Price : तीन हफ्ते में पेट्रोल लगभग 5 रुपये और डीजल 6 रुपये तक हुआ है महंगा, देखें- आज के ताजा रेट

देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चल रही है.

Petrol-Diesel Price : तीन हफ्ते में पेट्रोल लगभग 5 रुपये और डीजल 6 रुपये तक हुआ है महंगा, देखें- आज के ताजा रेट
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Petrol-Diesel Price : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर बिक रही हैं. देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चल रही है. वहीं, डीजल भी कुछ राज्यों में 100 के पार है. अधिकतर शहरों में डीजल 90 रुपये के ऊपर बिक रहा है. मंगलवार यानी 19 अक्टूबर को देश में लगातार दो दिनों से ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसों की तक की बढ़ोतरी हुई थी.

बता दें कि अगस्त-सितंबर में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी थमी थी, लेकिन 24 सितंबर से डीजल और 28 सितंबर से पेट्रोल के दाम बढ़ने लगे. और इसके बाद से लेकर आज की तारीख तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 16 बार और डीजल की कीमतों में 19 बार बढ़ोतरी की है. इतनी किस्तों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम 4.65 रुपये और डीजल के दाम 5.95 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ा है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹105.84 प्रति लीटर; डीजल - ₹94.57 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹111.77 प्रति लीटर; डीजल – ₹102,52 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹106.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.68 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –103.01 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.92 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –109.53 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹100.37 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल –114.45 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹103.78 प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –109.24 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.14 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल –102.83 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.09 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –101.87 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.29 प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल का रेट ऐसे करें चेक

आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Arun Mishra

About author
Sub-Editor of Special Coverage News
Next Story