Top Stories

Petrol, Diesel Price: दशहरे वाले दिन भी आम आदमी को लगा बड़ा झटका! पेट्रोल-डीजल ने फिर लगाई आग, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

Arun Mishra
15 Oct 2021 3:01 AM GMT
Petrol, Diesel Price: दशहरे वाले दिन भी आम आदमी को लगा बड़ा झटका! पेट्रोल-डीजल ने फिर लगाई आग, चेक करें लेटेस्ट रेट्स
x
देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

दशहरे की छुट्टी पर आज आपका कहीं घूमने का प्लान है तो आपके बता दें कि देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.

देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. डीजल के दाम 33 से 38 पैसे बढ़े है. वहीं, पेट्रोल के दाम 30 से 35 पैसे बढ़े हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं.

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 105.14 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये व डीजल की कीमत 101.78 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.76 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.98 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 102.40 रुपये लीटर है तो डीजल 98.26 रुपये लीटर है.बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है.

अक्टूबर के इन 15 दिनों में पेट्रोल जहां 3.50 रुपये महंगा हो हुआ है, तो डीजल 4.00 रुपये. इस महीने की पहली तारीख को पेट्रोल जहां 25 पैसे व डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था. पिछले महीने के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी नहीं थमी है. बीच में कुछ दिनों के लिए इस पर विराम लगा था. जहां तक क्रूड ऑयल की बात है तो इस समय 85 डॉलर के आसपास है. झारखंड की राजधानी रांची में तो आज का पेट्रोल का भाव 99.60 रुपये तो डीजल का भव 99.07 रुपये प्रति लीटर है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल –₹105.14 प्रति लीटर; डीजल - ₹94.87 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹111.09 प्रति लीटर; डीजल – ₹101.78 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹105.76 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.98 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –102.10 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹108.80 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.63 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹113.73 प्रति लीटर; डीजल – ₹103.03 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल-102.15 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 94.31 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹108.44 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.43 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹101.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.59 रुपये प्रति लीटर

आप एसएमएस के जरिए भीपेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हो. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

Next Story