Top Stories

PM Modi Laos Visit: लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Special Coverage Desk Editor
10 Oct 2024 2:11 PM IST
PM Modi Laos Visit: लाओस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
x
PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय लाओस यात्रा पर हैं. वह गुरुवार सुबह लाओस के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा के दौरान वह 21वें आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे.

PM Modi Laos Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह दो दिवसीय लाओस यात्रा पर रवाना हो गए. इस दौरान वह लाओस में होने वाले 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. बता दें कि पीएम मोदी लाओस के अपने समकक्ष सोनेक्साय सिफांडोन के निमंत्रण पर जा रहे हैं.

बता दें कि इस बार आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी लाओस कर रहा है. विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने बताया कि, भारत आसियान से संबंधित सभी तंत्रों को बहुत महत्व देता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ये बैठक भारत-आसियान संबंधों के भविष्य की दिशा तय करेगी.

लाओस रवाना होने से पहले क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाओस की यात्रा पर रवाना होने से पहले एक्स पर लिखा, "21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओ पीडीआर के लिए रवाना हो रहा हूं. यह एक महत्वपूर्ण साल है, क्योंकि हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति का एक दशक पूरा कर रहे हैं, जिसके चलते हमारे देश को काफी लाभ हुआ है. इस यात्रा के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत भी होंगी."

इन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ हो सकती है द्विपक्षीय बैठक

बता दें कि 21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के इतर पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 10 आसियान देश और आठ भागीदार, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. वहीं पर्यवेक्षक के रूप में तिमोर-लेस्ते भी इस सम्मेलन में शामिल होगा. बता दें कि आसियान का गठन 2005 में हुआ था.

इसके गठन का उद्देश्य क्षेत्र में रणनीतिक विश्वास का निर्माण करना, क्षेत्र में शांति और स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना था. विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व), जयदीप मजूमदार, ने कहा कि, "पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में, प्रधानमंत्री ने इंडो-पैसिफिक महासागर पहल की घोषणा की. हम इस पर आसियान देशों के साथ मिलकर काम करते हैं. इसमें तीन आसियान देश- इंडोनेशिया, थाईलैंड और सिंगापुर और तीन पूर्वी एशिया भागीदार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान आईपीओआई में हमारे भागीदार हैं."

Next Story