Begin typing your search...

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी समेत 8 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

प्रयागराज. बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर समेत आठ लोगों को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी लाव लश्कर के साथ जिला अदालत में पहुंचा था। पुलिस उसके सात साथियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोर्ट परिसर में बिना काम के पहुंचे थे और शांति व्यवस्था को भंग किया था।

बृजेश सिंह से जुड़े एक मुकदमे में आज एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई होनी थी, उस मुकदमे में गवाह ड्राइवर रमेश हाजिर हुआ था, बृजेश सिंह की पेशी को लेकर कचहरी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी, पुलिस ने जब उन्हें जाने के लिए कहा तो नोकझोंक का प्रयास किया और फिर चले गए, इसके बाद जगराम चौराहे के पास भीड़ लगाकर खड़े हो गए थे, बवाल की आशंका पर पुलिस अधिकारी और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची, फिर सभी को घेर कर पकड़ लिया गया।

सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान का कहना है कि मुख्तार के बेटे और उसके साथ साथियों को पकड़ा गया है, सभी से पूछताछ चल रही है, उनके पास से दो गाड़ी भी मिली है, जिला कोर्ट आने का मकसद पता लगाया जा रहा है, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Shiv Kumar Mishra
Next Story