Top Stories

POLLUTION CHECKING RATES : 13 साल बाद पॉल्यूशन चेकिंग के दामों में इजाफा, नई दरें हुई लागू

Special Coverage Desk Editor
11 July 2024 4:33 PM IST
POLLUTION CHECKING RATES : 13 साल बाद पॉल्यूशन चेकिंग के दामों में इजाफा, नई दरें हुई लागू
x
देश की राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों में इजाफा किया गया। सभी वाहनों के लिए नई दरें लागू कर दी गई है।

POLLUTION CHECKING RATES: देश की राजधानी दिल्ली में वाहन चालकों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। 13 साल बाद प्रदूषण जांच दरों में इजाफा किया गया। सभी वाहनों के लिए नई दरें लागू कर दी गई है। दो पहिया और तीन पहिया वाहनों नई दरों के मुताबिक 80 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ चार पहिया वाहन और उससे ऊपर की गाडियों के लिए 110 रुपये देने होंगे।

इसके साथ ही डीजल से चलने वाली गाडियों के लिए 140 रुपये का भुगतान करना होगा। 2011 में यह दरें क्रमशः 60 रुपये, 80 रुपये और 100 रुपये थी। इससे पहले, 2005 में दरों को संशोधित कर क्रमशः 35 रुपये, 45 रुपये और 60 रुपये किया गया था।

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए परिवहन विभाग प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्रों की समय-समय पर जांच करता है. वैध PUC प्रमाणपत्र न होने पर दिल्ली में में 10,000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।

Next Story